/sky247-hindi/media/post_banners/y8mN1fKeknE8EKA0UFG3.jpg)
NAJAM SETHI AND JAY SHAH
इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। 12 साल के बाद भारत के पास वर्ल्ड कप अपने नाम करने का ये शानदार मौका है। इससे पहले भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। धोनी की अगुवाई में जीता गया वर्ल्डकप भी 28 साल के सूखे के बाद आया था।
बता दें कि आखिरी बार भारत ने 2013 में धोनी की अगुवाई में ही चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद से भारतीय टीम एक भी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान ने भारत नहीं आने की दी थी धमकी!
इस साल के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पीसीबी चैयरमैन भी बदल गए हैं। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिए जाने के बाद रमीज राजा भी पीसीबी चैयरमैन के पद से हटा दिए गए।
पूर्व पीसीबी चैयरमैन रमीज राजा का रवैया भारत को लेकर आक्रामक रहता था। एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की खबर के बाद रमीज राजा ने खुलकर कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान में आकार नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा।
लेकिन रमीज राजा के जाते ही नए पीसीबी चैयरमैन बने नजम सेठी ने कहा कि यह निर्णय हमारे हाथों में नहीं हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि भारत-पाक मैच कहीं न्यूट्रल जगह पर खेला जाए।
इन स्थानों पर खेला जा सकता है भारत-पाक मैच
मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मैच उत्तर भारत और तमिलनाडु में आयोजित किए जा सकते हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड चाहता हैं कि टीमें सब जगह यात्रा नहीं करे बस दो या तीन राज्यों को भरोसे में लेकर सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए जाए। हालांकि, पाक मीडिया के मुताबिक पहले भारत-पाक के मैचों की बांग्लादेश में होने की खबरें आ रही थीं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड और एसीआई दोनों में बांग्लादेश में मैच खेलने की वाली बात पर कोई पुष्टि नहीं हुई।