इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है। लीग में 10 अप्रैल तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। उनमें से कुछ मुकाबले इतने रोमांचक थे कि उनमें जीतने वाले का निर्णय लास्ट ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ।
आईपीएल इन 15 सालों में ऐसे कई मैचों का गवाह रहा है, जिनमें किसी एक टीम के पहाड़ जैसे लक्ष्य को विरोधी टीम ने आखिरी में हासिल कर लिया हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ मुकाबलों की बात करेंगे जो सफल रन चेज की वजह से लोगों को अब तक याद है।
5. दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम गुजरात लायंस, 2017 (लक्ष्य - 209)
आईपीएल 2017 की बात है। दिल्ली और गुजरात के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुकाबला खेला गया था। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम की विस्फोटक जोड़ी को जल्दी आउट करके दिल्ली ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन गुजरात के कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के बीच हुई 133 रनों की साझेदारी ने दिल्ली के मंसूबों पर पानी फेर दिया। निर्धारित ओवरों में गुजरात ने 208 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने 31 गेंदों पर 61 रन और ऋषभ पंत ने 97 रन बनाकर गुजरात के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी। 14 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 167/2 था। दिल्ली ने निर्धारित लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हासिल कर किया था।
4. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2023 (लक्ष्य – 213)
10 अप्रैल 2023 को खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैंगलोर की शुरुआत जबरदस्त रही थी, कोहली और फाफ ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े थे। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 213 का विशाल लक्ष्य लखनऊ को जीत के लिए दिया था।
खराब शुरुआत के बावजूद लखनऊ ने अंतिम ओवर में 1 विकेट से जीत हासिल की। बता दें कि लखनऊ ने अपने शुरुआती 3 विकेट 23 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम में आए मार्कस स्टोइनिस और पूरन की आतिशी पारियों की बदौलत मैच को आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से जीत लिया। मैच में पूरन ने 15 गेंदों में पचासा जड़ा था।
3. राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008 (लक्ष्य - 215)
आईपीएल के पहले सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल और डेक्कन चार्जर्स के बीच हैदराबाद में मैच खेला गया था।मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स की ओर से एंड्रयू साइमंड्स ने राजस्थान के गेंदबाजों की हालत बिगाड़ दी और 53 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाकर चार्जर्स को 214/5 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया था।
लेकिन राजस्थान की ओर से यूसुफ पठान और ग्रीम स्मिथ ने मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और मैच में राजस्थान की उम्मीदों को जिंदा रखा था। मुकाबले में पठान ने 28 गेंदों में 61 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद ग्रीम स्मिथ डटे रहे। लोगों को लगा कि राजस्थान का जीतना मुश्किल है लेकिन आखिरी ओवर में खुद कप्तान शेन वार्न ने मोर्चा संभाला और राजस्थान को जीत की दहलीज तक ले गए। राजस्थान को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी, वार्न ने एक चौका और दो छक्के जड़कर जीत दिलवाई थी।
2. मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021 (लक्ष्य- 219)
2021 में चेन्नई और मुंबई के बीच वानखेड़े में खेले गए मैच में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। रायडू ने 27 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सूर्यकुमार के आउट होते ही चेन्नई वापस खेल में आ गई। मुंबई को 8 ओवरों में 125 रनों की दरकार थी। सबको लगा मुंबई नहीं जीत पाएगी, लेकिन जब पोलार्ड मैदान में मौजूद हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 87 रन बनाकर मुंबई को एक मुश्किल मैच में जीत दिलवाई।
1. राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2020 (लक्ष्य – 224)
आईपीएल 2020 में शारजाह के मैदान में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाया और केएल राहुल के शानदार अर्धशतक और निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 223/2 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 85 रन कूट दिए। बटलर का साथ संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने बखूबी निभाया था, लेकिन बटलर के आउट होते ही राजस्थान की हालत बिगड़ गई थी। सबको लगा राजस्थान के हाथों से अब मैच गया, लेकिन आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल को लगातार पांच छक्के जड़कर एक नामुमकिन सी जीत को रॉयल्स के लिए मुमकिन बना दिया था। राजस्थान रॉयल की यह रन चेज आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल रन चेज में टॉप पर है।