IPL : अब तक इन बल्लेबाजों ने एक ओवर में लगाए हैं पांच छक्के, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

जब कोलकाता के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगातार जड़ दिए थे। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के ऐसे ही पांच खिलाड़ियों...

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL: 5 sixes in an over (Source: Twitter)

IPL: 5 sixes in an over (Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के मैचों का रोमांच उठा रहे हैं। आईपीएल हमेशा से कुछ अद्भुत पलों का गवाह रहा है। 9 अप्रैल को भी ऐसा ही कुछ घटा। जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की बात करेंगें जो ये कारनामा कर चुके हैं।

Advertisment

1. रिंकू सिंह बनाम गुजरात टाइटंस (2023)

Rinku Singh (Source: Twitter) Rinku Singh (Source: Twitter)

9 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता को जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रनों की दरकार थी। यश दयाल सामने से गेंदबाजी करने आए। उमेश यादव ने पहली बॉल पर रिंकू को एक रन लेकर स्ट्राइक दी। अब कोलकाता को जीत के लिए 5 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी। समाने खड़े रिंकू सिंह ने यश की अगली पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर जीत कोलकाता की झोली में डाल दी।

Advertisment

2. मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर बनाम कोलकाता (2022)

Marcus Stoinis and Jason Holder (Source: Twitter) Marcus Stoinis and Jason Holder (Source: Twitter)

मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर ऐसा ही एक कारनामा कोलकाता के खिलाफ 2022 में किया था। केकेआर और एलएसजी के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले में शिवम मावी के 19वें ओवर में पहले तो मार्कस स्टोइनिस ने तीन लगातार छक्के जड़े, उनके आउट होने के बाद आए जेसन होल्डर ने रही-सही कसर दो छक्के लगाकर पूरी कर दी थी।

Advertisment

3. रवींद्र जडेजा बनाम आरसीबी (2021)

Ravindra Jadeja (Source: Twitter) Ravindra Jadeja (Source: Twitter)

इस लिस्ट में अगला नाम दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा का आता है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2021 में खेले गए मुकाबले में गेंदबाज हर्षल पटेल को लगातार पांच छक्के जड़कर ओवर में 37 रन बनाए। हर्षल का यह ओवर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।

4. राहुल तेवतिया बनाम पंजाब किंग्स (2020)

Rahul Tewatia (Source: Twitter) Rahul Tewatia (Source: Twitter)

2020 में खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। क्रीज पर मौजूद थे राहुल तेवतिया। तेवतिया ने पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। साथ ही कामयाबी दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तेवतिया की जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने मैच 3 गेंद शेष रहते ही 4 विकिट से जीत लिया था।

5. क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स (2012)

Chris Gayle (Source: Twitter) Chris Gayle (Source: Twitter)

सिक्स लगाने के मामले में शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा, जिसमे गेल का नाम ना हो। तो यह कैसे हो सकता था कि यह लिस्ट बिना गेल के समाप्त हो जाए।  'द यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल ने  ने 2012 में लेग स्पिनर राहुल शर्मा के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी में गेल ने 48 गेंदों में 81 रन उड़ाए थे। इस धमाकेदार पारी के साथ ही आईपीएल में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rahul Tewatia Rinku Singh India Punjab T20-2023 Bangalore Kolkata Lucknow Cricket News Chris Gayle Chennai Ravindra Jadeja