वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक यह 4 टीमें जाएंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमी-फाइनल में, नाम देखकर देंगे गालियां!

सहवाग के मुताबिक, टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virender-Sehwag

Virender-Sehwag

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले  मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट में दस टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही वर्ल्ड कप का आयोजन 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के तर्ज पर ही होगा।

Advertisment

इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 27 जून को टूर्नामेंट का शेड्यूल मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करके जारी कर दिया है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइल से जुड़ी एक मजेदार भविष्यवाणी कर सभी को चौंका दिया है।

सहवाग ने की इन टीमों के सेमीफाइल में पहुंचने की भविष्यवाणी

मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के चीफ ज्योफ एलार्डिस की उपस्थिति में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके तहत भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाला वह मुकाबला जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। उसका आयोजन 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र सहवाग ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी की है। सहवाग के मुताबिक, टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। इसके साथ ही फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक भारत और इंग्लैंड फाइनल मैच खेलेंगे।

Advertisment

बता दें कि इंग्लैंड 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में गत चैंपियन है, जिसने वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार ट्रॉफी जीती है।

यहां देखिए सहवाग के बयान पर फैंस के रिएक्शन

India Cricket News Australia T20-2023 England Pakistan ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023