इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। अब तक आईपीएल 2023 टूर्नामेंट में 19 मैच खेले जा चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी इस क्रिकेट लीग में इस बार कई करीबी मुकबाले देखने को मिले हैं। इन करीबी मुकाबलों की बदौलत लीग का रोमांच दर्शकों के बीच और बढ़ गया है।
आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ओर से कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं, जिसमें रिंकू के 5 लगातार छक्के और राशिद खान की हैट्रिक शामिल है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए अभी तक आईपीएल बल्ले और गेंद से अच्छा नहीं रहा है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे स्पैल वाले पांच गेंदबाजों की चर्चा करेंगे।
1.बासिल थम्पी
आईपीएल 2018 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। यह मुकाबला हैदराबाद के गेंदबाज बासिल थम्पी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। थम्पी ने इस मैच के अपने चार ओवरों में 17 की इकॉनमी रेट से 70 रन खर्च किए। जो आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा स्पैल रहा है।
2. इशांत शर्मा
पूर्व भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल 2013 के सीजन 6 में हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में इशांत शर्मा ने अपने 4 ओवरों में 16.50 की इकॉनमी रेट से 66 रन खर्च किए थे। इस प्रदर्शन के साथ इशांत शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे स्पैल वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
3. मुजीब उर रहमान
आईपीएल 2019 के 12वें सीजन के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। मुकाबले के दौरान मुजीब उर रहमान की पिटाई हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर की थी। उस मुकाबले में मुजीब ने अपने चार ओवरों में 16.50 की इकॉनमी रेट से 66 रन लुटाए थे। इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते मुजीब, इशांत शर्मा के साथ सबसे महंगे स्पैल वाले गेंदबाज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
4. उमेश यादव
नागपूर में जन्में उमेश यादव आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता का हिस्सा है, लेकिन इससे पहले उमेश यादव बहुत सी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। बात आईपीएल के 6वें सीजन की है तब उमेश यादव दिल्ली टीम में थे। दिल्ली का मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ हुआ था। उस मुकाबले में उमेश यादव ने अपने चार ओवर के स्पैल में 16.25 की इकॉनमी रेट से 65 रन लुटाए थे। इस प्रदर्शन के साथ उमेश यादव सबसे महंगे गेंदबाजों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है।
5. संदीप शर्मा
इस लिस्ट में सबसे आखिर में नाम आता हैं पंजाब में जन्मे तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का। आईपीएल 2014 में अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते हुए संदीप शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ काफी रन खर्च किए थे। संदीप ने मुकाबले के 4 ओवरों में 16.25 की इकॉनमी रेट से 65 रन दिए थे। इस तरह वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजी स्पैल में पांचवे स्थान पर मौजूद हैं।