इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलने का सपना होता है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलता है और कुछ को नहीं। कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने के बाद भी वो अगले सीजन में नजर नहीं आते और कुछ खिलाड़ियों को बरसों से एक ही टीम में खेलते देखा जा सकता है।
लीग में सब कुछ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। लेकिन क्या हो जब मौका मिलने के बावजूद खिलाड़ी कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लें, जो बतौर बल्लेबाज उन्हें अखरता है। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (शून्य) पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
मंदीप सिंह (15 बार)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है मंदीप सिंह का। 31 वर्षीय मंदीप सिंह ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 15 बार डक पर आउट होकर ये अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है। बता दें कि मंदीप ने आईपीएल के 14 संस्करणों में 4 अलग-अलग टीमों से खेला है।
रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (14 बार )
इस लिस्ट में अगला नाम आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक का। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 14 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड है। बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक खेली गई 223 पारियों में 30.15 के औसत से 5880 रन बनाए हैं और मुंबई को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाबी दिलाई है। वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो कार्तिक पिछले कुछ सीजन से फिनिशर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं। पहले ये काम केकेआर के लिए करते थे अब आरसीबी के लिए करते हैं।
पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ( 13 बार )
सबसे ज्यादा डक पर आउट होने की लिस्ट में अगला नाम आता है भारत के पूर्व स्पिनर और मौजूदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला का। पीयूष ने अपने आईपीएल करियर में सबसे कम पारियों में 13 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। पीयूष चावला 82 पारियों में 13 बार शून्य पर आउट हुए है। हरभजन सिंह भी 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, लेकिन हरभजन ने इसके लिए 90 पारियों खेली है।
इसके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का नाम भी इस अनोखे रिकॉर्ड से दूर नहीं है। हमेशा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले पार्थिव भी 13 बार डक पर आउट हो चुके हैं। पार्थिव ने इसके लिए 137 पारियों ली थी। इनके बाद नंबर आता है वर्तमान में चेन्नई के शानदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का। वह भी 13 बार डक पर आउट हो चुके हैं। रहाणे ने इस रिकॉर्ड के लिए 149 पारियां खेली हैं और 31.1 की औसत से 4135 रन बनाए हैं।अंबाती रायडू भी इस लिस्ट में आते हैम। रायडू 178 पारियों में 13 बार डक पर आउट हो चुके है। रायडू ने अब तक खेले गए 178 आईपीएल मैचों में 29.3 की औसत से 4234 रन बनाए है।