Advertisment

युद्धवीर सिंह चरक को मुंबई इंडियंस नेट में करवाती थी गेंदबाजी, ऐसी पलटी किस्मत की अब उनके लिए मुसीबत बनेंगे

जम्मू में जन्में युद्धवीर सिंह ने लखनऊ के लिए बतौर तेज गेंदबाज 15 अप्रैल को मुकाबले में डेब्यू किया है। युद्धवीर पहले मुंबई के नेट गेंदबाज थे

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yudhvir-Singh-Charak

Yudhvir-Singh-Charak

आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला 15 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेल गया था। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ पंजाब के पांच मुकाबलों में से तीन में जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं। पंजाब फिलहाल अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। पंजाब की जीत के बावजूद लखनऊ के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मुकाबले में सुर्खियां बटोरी है।

Advertisment

आखिर कौन हैं युद्धवीर सिंह चरक?

जम्मू में जन्में युद्धवीर सिंह ने लखनऊ के लिए बतौर तेज गेंदबाज 15 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया है। युद्धवीर सिंह पिछले कुछ बरसों से मुंबई इंडियन के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए थे, लेकिन युद्धवीर को मुंबई के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिल था। इसके बाद गेंदबाज के लिए हालात बदले और इनको केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिसंबर 2022 में आयोजित आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में बेस प्राइज 20 लाख में खरीद लिया था। 

बता दें कि जम्मू और कश्मीर से आने वाले युद्धवीर सिंह ने भारतीय घरेलू सीजन में अपने गृह राज्य और हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। युद्धवीर सिंह ने चार प्रथम श्रेणी मुकाबलों में तीन विकेट, आठ लिस्ट-ए मैचों में 13 विकेट और 15 टी20 मैचों में छह विकेट हासिल कर रखे हैं। 

Advertisment

युद्धवीर सिंह ने डेब्यू मुकबलें में की शानदार गेंदबाजी

लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले युद्धवीर सिंह के लिए मुकाबले का दिन काफी अच्छा रहा। युद्धवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे। युद्धवीर की गेंदबाजी की खास बात यह थी कि 3 ओवरों के अपने स्पैल में इन्होंने कुल 11 गेंदें डॉट कारवाई थी। इन 11 गेंदों पर पंजाब के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए थे। हालांकि उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद लखनऊ मुकाबले को जीतने में असफल रही। सिकंदर रज़ा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते पंजाब 2 विकेट से मुकाबला जितने में कामयाब रही।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Lucknow