Know who will get the custody of Sania Mirza's child Izhaan? खेल की दुनिया के मशहूर कपल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की बात अब सामने आ गई है। यह बात सामने आई है कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उनसे खुलकर बात की है। अब इन सबके बीच एक और चर्चा है कि सानिया और शोएब का पांच साल का बेटा इजहान किसका होगा?
इजहान की कस्टडी किसे मिलेगी?
दरअसल, जब पति-पत्नी तलाक लेते हैं तो बच्चे की कस्टडी भी कानूनी तौर पर मिल जाती है। लेकिन इधर खबर है कि सानिया ने शोएब से 'खुला' लिया है। 'खुला' में कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है और ऐसे मामलों में पत्नी अपनी मर्जी से अपने पति को तलाक दे सकती है। इसमें पति पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य नहीं है। लेकिन अब आइए जानते हैं कि बच्चों की कस्टडी को लेकर क्या नियम हैं।
बाल संरक्षण नियम क्या हैं?
हिंदू धर्म में तलाक के बाद कोर्ट में कस्टडी का मामला चलता है। इसमें कानूनी प्रक्रिया के बाद ही कब्जे के संबंध में निर्णय लिया जाता है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुस्लिम बच्चों की कस्टडी का फैसला करता है। लेकिन उनके कानून के मुताबिक सात साल की उम्र तक बच्चे की कस्टडी मां के पास ही रहती है.
इसके बाद, यदि माँ बच्चे की देखभाल करने में विफल रहती है, तो अभिरक्षा पिता को मिल सकती है, अन्यथा माँ के पास यह अधिकार है। फिलहाल इजान लगातार अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ नजर आते हैं. सानिया अक्सर इजहान के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करती रहती हैं। शोएब समय-समय पर इजहान के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। करीब 2-3 हफ्ते पहले भी शोएब ने इजहान के साथ एक पोस्ट शेयर किया था.
शादी 2010 में हुई थी
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, शोएब मलिक की दूसरी पत्नी थीं। दोनों ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में शादी कर ली। फिर अक्टूबर 2018 में दोनों इज़हान के माता-पिता बने। पिछले कुछ सालों से कहा जा रहा था कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आ रही हैं। हालाँकि, दोनों ने इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया और न ही अपने रिश्ते में तनाव दिखाया। फिर शनिवार को शोएब मलिक के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सीधे तौर पर उनके फैन्स को इस बात की जानकारी दी.