Advertisment

जानिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने किसको बताया ITL 2023 का चैंपियन?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में दिल्ली टीम के कोच रिकी पोंटिंग के अनुसार इस बार राजस्थान इंडियन टी-20 लीग में सबसे फेवरेट टीम है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ricky Ponting

Ricky Ponting ( Image Credit: Twitter/ IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत आज शाम 7 बजे से हो रही है। लीग का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात और चैन्नई के बीच होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बयान दिया है। उनके अनुसार इस बार राजस्थान टीम इंडियन टी-20 लीग में सबसे फेवरेट टीम है।

Advertisment

पोंटिंग आगे कहते हैं कि, 'पिछले सीजन गुजरात ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस प्रदर्शन को वापस दोहरा पाना आसान नहीं होगा। वहीं बात करें राजस्थान की तो राजस्थान के पास काफी बैलेन्स टीम है। मुझे लगता है कि राजस्थान अबकी बार इंडियन टी-20 लीग जीतने की प्रबल दावेदार है।'

बता दें कि पिछले सीजन में भी राजस्थान का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन फाइनल में गुजरात के हाथों 7 विकेट से मात खानी पड़ी थी।

नया नियम कोच का काम बढ़ा देगा!

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में एक नया नियम लागू हो रहा है, जिसके तहत प्लेइंग इलेवन में एक इम्पैक्ट प्लेयर भी लाया जा सकेगा। इस इम्पैक्ट प्लेयर को मैच की स्थिति के हिसाब से काम में लिया सकता है। यह गेंदबाज या बल्लेबाज हो सकता है। इस नियम पर ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान के पोंटिंग कहते हैं कि,  'इस नियम ने कोच का काम बढ़ा दिया है। पहले टॉस के बाद कोच का काम ज्यादा नहीं रहता था, लेकिन अब कोच को मैच की स्थिति के हिसाब से  इम्पैक्ट प्लेयर को भी देखना होगा, हालांकि इस नए नियम से मैचों में रोमांच और बढ़ जाएगा।'

दिल्ली करेगी ऋषभ को मिस!

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल 31 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। अभी वह रिकवरी कर रहे हैं और घर पर ही आराम कर रहे हैं। उनको लेकर पोंटिंग ने कहा, 'दिल्ली उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी दोनों को मिस करेगी। लेकिन वॉर्नर के आने से दिल्ली टीम को अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान मिला है।'  अब यह देखना काफी दिलचप्स होगा कि दिल्ली का सफर वार्नर की कप्तानी में कितना आगे तक जाने वाला है।

Cricket News India General News Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Indian Premier League