in

संदीप वॉरियर के मुंबई में शामिल होते ही बुमराह को फैन्स ने किया ट्रोल

जसप्रीत बुमराह की जगह बतौर रेप्लेसमेंट गेंदबाज, तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वारियर को शामिल किया है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

2 अप्रैल से मुंबई इंडियन टी-20 लीग का आगाज करेगी। मुंबई अपना पहला मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ बैंगलोर में ही खेलेगी। इसको लेकर दोनों टीमें जमकर अभ्यास करने में जुटी हुई हैं। हालांकि, इस बरस भी मुंबई की परेशानियां कुछ कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पिछले सीजन में आर्चर को मिस करने वाली मुंबई इस बार प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिस करेगी।

इस बीच मुंबई ने जसप्रीत बुमराह की जगह बतौर रिप्लेसमेंट तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को शामिल किया है। डॉमेस्टिक लेवल पर संदीप वॉरियर तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए 68 टी-20 मैचों में 7.5 से कम की औसत से 62 विकेट्स लेने में कामयाब हुए हैं। साथ ही वॉरियर, रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 6 मैचों  में 27 विकेट्स लेने में कामयाब रहे। 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह आईटीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल और भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भी नहीं खेल पाएंगे।

संदीप वॉरियर को रिप्लेसमेंट गेंदबाज के तौर पर शामिल करने पर फैंस ट्विटर पर कहीं मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘मुंबई के स्काउटिंग का कोई जवाब नहीं।’ एक और यूजर ने लिखा कि, ‘तो अगले साल बुमराह ऑक्शन में जाएगा क्या?’ ट्विटर पर इस तरह के कहीं रिएक्शन संदीप वॉरियर को शामिल करने पर देखने को मिले। 

मुंबई के साथ-साथ भारतीय टीम को भी धक्का

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से मुंबई के साथ-साथ भारतीय टीम को भी झटका लगा है। बता दें कि भारतीय टीम को इस साल कहीं महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं, जिनमें डब्लूटीसी फाइनल हैं जो ऑवल के ग्राउन्ड पर खेल जाएगा। वहीं इसी साल एशिया कप और वनडे वर्ल्डकप भी खेला जाना है। इन सब महत्वपूर्ण मैचों में जसप्रीत बुमराह का न होना भारतीय टीम को भी खलेगा।

यहाँ देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

रोहित शर्मा, आर्चर का सामना करते समय परेशानी में दिखे

आर्चर के सामने रोहित को इस तरह खेलते देख, ट्विटर पर मजे लेने लगे फैंस!

ruturaj gaikwad

‘भाई ने हार्पिक पांडया का धागा खोल दिया” ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी पर फैंस हुए पागल