Advertisment

'Elon Musk गद्दारी करबे...' विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे स्टार क्रिकेटर्स का ब्लू टिक हटा तो आई मीम्‍स की बाढ़

क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के पास वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके अकाउंट से गुरुवार रात को ब्लू टिक हटा दिया गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
'Elon Musk गद्दारी करबे...' विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे स्टार क्रिकेटर्स का ब्लू टिक हटा तो आई मीम्‍स की बाढ़

दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स अभी आईपीएल देखने में मशगूल है। वहीं आईपीएल के बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ कल रात को एक खेल हो गया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी पुरानी पॉलिसियों में बदलाव कर दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब दुनिया भर की मशहूर क्रिकेट हस्तियों के पास ट्विटर पर 'ब्लू टिक' नहीं होगा। यह वाकया 20 अप्रैल की आधी रात को हुआ।

Advertisment

मशहूर क्रिकेट हस्तियों के ब्लू टिक ट्विटर ने हटाए 

भारतीय फैन्स को इस बात से हैरानी होगी कि लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी, जिन्हें देश में भगवान की तरह माना जाता है, उनके पास अब वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट नहीं है। इन सभी क्रिकेटरों के लाखों की तादाद में फैंस है। ब्लू टिक शुरू में जाने-माने लोगों के फेक अकाउंट से बचाने और गलत सूचनाओं से निपटने का एक तरीका था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है। अब कोई भी पैसा देकर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। 

आखिर क्यों हटाए गए हैं ब्लू टिक

Advertisment

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पहले ही बता दिया था कि जो कोई ट्विटर यूजर जिसके पास ब्लू टिक है, 20 अप्रैल तक ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं करेगा उन यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। ट्विटर के इन बदलाओं के चलते ही दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, जिन्होंने ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था, उनके अकाउंट से गुरुवार रात को ब्लू टिक हटा दिया गया। इस नियम के तहत ही तीनों भारतीय खिलाड़ियों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब है।

ब्लू टिक के लिए कितना भुगतान जरूरी

अगर किसी भी यूजर्स को अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहिए या ब्लू टिक है और उसको बरकरार रखना हैं तो यूजर को ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉग इन करना होगा। भारत में IOS यूजर्स और एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए 900 रुपये और वेब यूजर के लिए भी 600 रुपये महिना भुगतान करना होगा।

Advertisment

आइए देखें ट्विटर के इस कारनामे के बाद फनी Memes

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli Rohit Sharma Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore Indian Premier League