भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला जा रहा है और यह भारत के लिए 1000वां वनडे मैच है। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी, क्योंकि उसने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 176 रन पर ऑलआउट कर दिया है। मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर में शाई होप को बोल्ड कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
ब्रेंडन किंग और डैरेन ब्रावो ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वेस्ट इंडीज के लिए शमराह ब्रूक्स प्रमुख खिलाड़ी थे, जो शीर्ष क्रम में वापसी कर रहे थे, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज पारी के 22वें ओवर में चहल ने ब्रूक्स को गेंद डाली, जिस पर गेंद बल्ले का किनारा लेते हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। शुरुआत में फिल्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया, लेकिन रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने का फैसला किया।
विराट ने कहने पर रोहित ने लिया डीआरएस
इस दौरान विराट कोहली ने भी बताया गेंद बल्ले पर लगी है और डीआरएस लेना चाहिए। रोहित ने विराट कोहली की बात मानी और डीआरएस लेने का फैसला किया। रिप्ले में साफ दिखा कि चहल की गेंद ब्रूक्स के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में गई है और इस तरह भारत को सफलता मिली।
यहां देखिए वीडियो-
kohliiiiiiiiiiiiii pic.twitter.com/tr7j92R41A
— Aarav (@singlaaarav) February 6, 2022
बता दें कि रोहित बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह दौरे पर नहीं जा सके। इस बीच ऐसी अफवाहें थीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ नहीं खेलेंगे, लेकिन आज वेस्टइंडीज के खिलाफ जो उदाहरण देखने को मिला है, वह अफवाहों पर लगाम लगाती है। रोहित और विराट ने भी समय-समय पर इस तरह की अटकलों का खंडन किया है।