विराट कोहली के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शोएब अख्तर का कमेन्ट: भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली उम्मीदों पर खरे उतरे और अपना 78वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए.
इसके अलावा करीब 6 साल बाद उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी. उनके इस शानदार प्रदर्शन को लेकर तमाम क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विराट कोहली को 'फ्रॉड' बताया है.
"कोहली का एक्शन फ्रॉड"- शोएब अख्तर
न्यूज चैनल के वर्ल्ड कप शो 'द क्रिकेट शो' में बतौर गेस्ट पहुंचे शोएब अख्तर से एंकर ने सवाल पूछा- ''विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 गेंदें फेंकी थीं. क्या आपको लगता है कि एक दिन वह आपका 'सबसे तेज़ गेंदबाज़ी' रिकॉर्ड तोड़ सकता है?”
उत्तर- “उनका (विराट कोहली) गेंदबाजी एक्शन गेंदबाज का एक्शन नहीं है. यह धोखाधड़ी का कार्य है. इसलिए, उन्हें इस मूव से गेंदबाजी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”
अख्तर (शोयब अख्तर) ने आगे टिप्पणी की, “वह (विराट कोहली) एक अच्छे बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी है. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने मुझे कभी प्रभावित नहीं किया. धोनी ने एक-दो बार गेंदबाजी भी की. वैसे इन सभी बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना बहुत पसंद है. मुझे याद है, इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक) भी आए और गेंदबाजी की। धोनी ने भी एक को आउट किया।''