पाकिस्तान के खिलाफ कोहली चीते की स्पीड से दौड़े, नंबर देख हिला क्रिकेट जगत; जानें धोनी से तेज है या नहीं?

कोहली 2023 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ इसी स्पीड से दौड़ते नजर आए थे.

author-image
Manoj Kumar
New Update
kohli and dhoni

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि विकेटों के बीच तेज दौड़ के लिए भी जाने जाते हैं। विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। क्या आप जानते हैं कि कोहली 22 गज की पिच पर कितनी तेज दौड़ते हैं? इस सवाल का जवाब जानकर आप चौंक जाएंगे.

Advertisment

रन लेने के लिए कुछ इस तेज स्पीड से दौड़ते हैं विराट कोहली

विरा कोहली एक बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक शानदार फील्डर भी हैं. क्या आप जानते हैं कि रन बनाते समय वह विकेटों के बीच किस गति सीमा से दौड़ते हैं? फिटनेस की बेहतरीन मिसाल विराट 22 गज की पिच पर 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं. 2023 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में भी विराट पाकिस्तान के खिलाफ इसी स्पीड से दौड़ते नजर आए थे.

विराट से कम नहीं हैं एमएस धोनी...

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी 22 गज की पिच पर काफी तेज दौड़ते हैं. 2017 में उनकी स्पीड से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था. ये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में हुए मैच का वीडियो है. इस मैच में धोनी 31 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते नजर आए. 

विराट कोहली का किंग शतक 

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. विराट कोहली की विस्फोटक पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है. 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले केएल राहुल ने शानदार वापसी की.

Advertisment

भारत ने मुकाबके में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की और बताया असली डॉन कौन है?

General News India Virat Kohli Cricket News MS Dhoni Asia Cup 2023