विराट कोहली : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 66 रनों की जरूरत है. इस उपलब्धि के साथ ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बड़ा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
दरअसल, भारत 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा । टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और वह सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेंगे.
इतिहास रचने को तैयार विराट कोहली:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 66 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच देंगे और ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
अगर विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में 66 रन बना लेते हैं तो वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में 7वीं बार 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगे और ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वर्तमान में, विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बार एक कैलेंडर वर्ष में 2000 से अधिक रन बनाए हैं, यह स्थान पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से साझा किया है।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार 2000+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची नीचे दी गई है:
1. कुमार संगकारा - 6 बार
2. विराट कोहली - 6 बार
3. महेला जयवर्धने - 5 बार
4. सचिन तेंदुलकर - 5 बार
5. जैक्स कैलिस - 4 बार
6. मैथ्यू हेडन - 4 बार
7. रिकी पोंटिंग - 4 बार
8 सौरव गांगुली - 4 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।