/sky247-hindi/media/post_banners/oWzS5C5LAa4UyL6qvBAx.jpg)
Kohli vs Naveen: अफगानिस्तान टीम वर्ल्ड कप स्क्वॉड 2023: विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं जो न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपने आक्रामक स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। आईपीएल 2023 में विराट कोहली इसी आक्रामक जोश के कारण अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन उल हक से भिड़ गए थे। मैच में हाईवोल्टेज भिड़ंत के बाद दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना भी साधा. इसके बाद से इन दोनों के बीच कोई दरार है.
दरअसल, अफगानिस्तान ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इससे नवीन-उल-हक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. क्योंकि, फैंस वर्ल्ड कप में विराट और नवीन-उल-हक (Kohli vs Naveen) के आमने-सामने होने का इंतजार कर रहे हैं. नवीन को अफगानिस्तान बोर्ड ने एशिया कप में मौका नहीं दिया था. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वर्ल्ड कप में वापसी करना मुश्किल होगा. हालाँकि, अफगानिस्तान क्रिकेट ने विश्व कप में एक नया चयन करके सभी को चौंका दिया है।
Kohli vs Naveen: नवीन और विराट कोहली फिर वर्ल्ड कप में आमने-सामने
अफगानिस्तान की टीम 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ डबल हेडर मैच खेलेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान टीम भारत से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हैं क्योंकि एक बार फिर मैदान पर कोहली बनाम नवीन उल हक आमने-सामने होंगे। आईपीएल में दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. लखनऊ के लिए खेलने वाले नवीन की एक मैच के दौरान विराट कोहली से बहस हो गई थी.
अफगानिस्तान का स्क्वॉड वर्ल्ड कप 2023 के लिए
हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक।
देखें फैंस के फनी MEMES-
/sky247-hindi/media/post_attachments/g3BfGa3YjOHinVtODj0h.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/MnCL0AaHJGQ2ikEBpnWx.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/7q49nj4vxLhfZuBre5v8.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/8eCLXynl3IgkbcefzN2U.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/iwEZcK9ArT93HbLrLnEI.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/ekAslcB6lVIytlJiFJR9.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/1UcauZwiGRpKQl8PrdA2.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/rCRVbp7CtRkSmaCkLOp9.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/Nn21qcgNjaKVCkIqb2jm.png)
यह भी पढ़ें:- “जब तक मैं कप्तान हूं वो टीम से बाहर रहेगा…” रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी के लिए दिया बड़ा बयान
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)