Advertisment

कोहली फिर से बनेंगे नंबर-1 बल्लेबाज, एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद टी-20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कि तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update

VIRAT KOHLI (image source: twitter)

रविवार, 11 सितंबर को दुबई में एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को खिताब जिताने वाले हीरो भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने एमआरएफ टायर्स अंतरराष्ट्रीय मेन्स टी-20 प्लेयर रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल की है। 

राजपक्षे ने फाइनल मुकाबले में 45 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन की धमाकेदार पारी खेली, और उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। इस धमाकेदार पारी की बदौलत उन्हें करियर में  34 वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली, जो उनके लिए बेहद ही सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

Advertisment
ऑलराउंडर हसरंगा पूर्व में शीर्ष क्रम के गेंदबाज थे। एशिया कप 2022 के फाइनल में उनके बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन की मदद से वह अब तीनों सूचियों में आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और अपनी स्पिन की फिरकी से 3 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बाद वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑल राउंडर खिलाड़ियों में सात पायदान से चौथे और बल्लेबाजों में 28 पायदान से 152वें स्थान पर छलांग लगाई है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी बनाई बढ़त

Advertisment
एशिया कप के फाइनल में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी नौ पायदान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नए अपडेट में पाकिस्तानी ऑल राउंडर  मोहम्मद नवाज सात पायदान आगे बढ़कर 34वें और मोहम्मद हसनैन 14 पायदान के फायदे से 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली लेने आ गए हैं अपनी नंबर 1 की रैंकिंग

Advertisment
बात करें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कि तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से वह 14 पायदान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक ही मैच में 5 विकेट लेकर टॉप-10 में जगह बनाई है। भुवी 11वें से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं, केएल राहुल 30वें से 23वें स्थान और रविचंद्रन अश्विन 41वें स्थान पर पहुंचे।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भारत के खिलाफ नाबाद अर्धशतक के बाद 55 पायदान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 KL Rahul Sri Lanka Pakistan Bhuvneshwar Kumar Afghanistan Wanindu Hasaranga