Advertisment

"लव स्टोरी अब शादी में...", शुभमन गिल के लिए वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात!

गिल की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ' उनके जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman-Gill-and-Virender-Sehwag

Shubman-Gill-and-Virender-Sehwag

15 मई को आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात प्लेऑफ में ही नहीं पहुंची, बल्कि टॉप 2 टीमों में अपना स्थान भी पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ गुजरात के 13 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं।

Advertisment

मैच में गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, इसके साथ ही गिल गुजरात की ओर से आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए गिल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है।

गिल को देखकर लगा कि वो किसी अलग पिच पर खेल रहे थे- वीरेंद्र सहवाग

हैदराबाद के लिए अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला करो या मरो वाला था, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे थे, जिस वजह से शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलकर अपना पहला आईपीएल शतक लगाने में कामयाब हुए।

Advertisment

गिल की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, "यह शायद उनके जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव था। बल्कि मैं तो यही कहूंगा कि यह ऐसा था मानों जैसे कोई प्रेम कहानी शादी में तब्दील हो गई है। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बिल्कुल अलग सतह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।"

सहवाग ने की शुभमन गिल की जमकर तारीफ

सहवाग ने कहा कि, 'वह इतनी आसानी से चारों ओर शॉट लगा रहा था, जहां अन्य सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। शुभमन के बारे में हम लंबे समय से बात कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 और टेस्ट में शतक लगाया, वनडे में दोहरा शतक बनाया और अब आईपीएल में भी शतक बनाया है।'

Advertisment

बता दें कि शुभमन गिल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट और IPL में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

आईपीएल (IPL) का पहला शतक लगाने वाले शुभमन गिल इससे पहले भी लखनऊ के खिलाफ 96 रन बना चुके थे, लेकिन शतक बनाने से चूक गए थे। गिल आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 48 की औसत और 146.19 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही गिल ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shubman Gill Gujarat Hyderabad Indian Premier League