Advertisment

कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी

आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Credit - IPL/BCCI

Image Credit - IPL/BCCI

IPL2021 के फेज-2 में आज आरसीबी और केकेआर की बीच 31वां मुकाबला खेला गया। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि केकेआर की गेंदबाजी आक्रमण के सामने आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी केकेआर की टीम ने 1 विकेट खोते हुए 93 रन बनाकर जीत हासिल की।

Advertisment

मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम आज कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अपना सपोर्ट देने के लिए नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि आरसीबी ने पावरप्ले में ही विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के विकेट खो दिये।

200वें मैच में कमाल नहीं कर सके कोहली

विराट कोहली आईपीएल के अपने 200वें मैच में कुछ खास नहीं कर सके. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें पी कृष्णा ने 5 रन पर LBW किया। विराट कोहली के बाद देवदत्त पडिक्कल भी आउट हो गए हैं. वह 20 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

Advertisment

केकेआर की दमदार गेंदबाजी

9 वें ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसल ने कमाल की यॉर्कर फेंकी है और उनकी इस गेंद पर एबी डिविलियर्स चकमा खा गए। रसल ने जड़ में गेंद फेंकी जो डिविलियर्स के पैर पर लगती हुई स्टंप पर जा लगी। वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

केकेआर के लिए वरुण चक्रवती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर टीम की कमर तोड़ दी। वरुण ने चार ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए हैं. उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर हसारंगा को LBW कर दिया। इस तरह आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवरों में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

पहले विकेट के लिए की 82 रनों की साझेदारी

जवाब में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की ओर से पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट विकेट लिए 82 रनों की साझेदारी। शुभगन गिल 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आये। इसके बाद केकेआर का कोई विकेट नहीं गिरा। केकेआर ने 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 27 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। वहीं आंद्रे रसेल (0) नाबाद रहे।

 

Shubman Gill World T20 Dinesh Karthik General News Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Eoin Morgan Kolkata T20-2021