in

यशस्वी का शतक रोकने के लिए KKR के गेंदबाज ने की थी घटिया हरकत, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

सुयश शर्मा राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।

SUYASH AND AAKASH
SUYASH AND AAKASH

11 मई को आईपीएल के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में अपने बल्ले से तूफान ला दिया था। यशस्वी नाम के इस तूफान में कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी गेंदबाज नहीं बच सका।

यशस्वी ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को अहम मुकाबले में 9 विकटों से बड़ी जीत दर्ज करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। हालांकि, मुकाबले के दौरान कोलकाता के गेंदबाज सुयश शर्मा ने एक अजीब हरकत की थी, जिसकी सोशल मीडिया पर लोग आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

यशस्वी को शतक से रोकने के लिए गेंदबाज ने की घटिया हरकत

कोलकाता से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। इस सीजन शानदार फॉर्म से गुजर रहे यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा के पहले ही ओवर में 26 रन जड़कर कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया था।

इस ओवर के बाद कभी भी ऐसा नहीं लगा की कोलकाता गेम में है। कोलकाता के गेंदबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आए। जिसका फायदा जायसवाल ने आक्रामक पारी खेलकर बखूबी निभाया। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर में शॉट लगाए।

12वें ओवर में सुयश कर रहे थे गेंदबाजी

इस बीच 12वें ओवर में कोलकाता के गेंदबाज सुयश शर्मा ने घटिया हरकत करते हुए वाइड गेंद फेंकने की कोशिश की, हालांकि सैमसन की समझदारी ने उसे बचा लिया। दरअसल 12वें ओवर में यशस्वी 94 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे, सामने संजू 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। राजस्थान को तब जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी।

इस दौरान कोलकाता के सुयश शर्मा ने बल्लेबाज से दूर वाइड गेंद फेंककर, राजस्थान को जिताने की कोशिश की मगर संजू ने सुयश के इस इरादे को नाकाम कर दिया था। इसके बाद अगले ओवर में यशस्वी को शतक के लिए छक्के और जीत के लिए तीन रनों जरूरत थी, पर यशस्वी ने शार्दुल के अगले ओवर में चौका लगाकर मैच जीता दिया, लेकिन शतक उनका शतक पूरा नहीं हो सका।

सुयश की इस हरकत की आलोचना करते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं सोशल मीडिया पर सुयश की इस हरकत पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

 

यहां देखिए सुयश शर्मा के घटिया हरकत पर फैंस के रिएक्शन

 

 

MI vs GT

“हार्दिक पांडया आज का मैच नहीं जीत पाएंगे” रवि शास्त्री के बयान से इंटरनेट पर मचा बवाल

समय आ गया है अब युजवेंद्र चहल को लीजेंड का टैग दे दो: संजू सैमसन