मेगा नीलामी में सुर्खियां बटोरने वाली जान्हवी के लिए मां जूही चावला ने लिखा इमोशनल पोस्ट

कोलकाता फ्रेंचाइजी की को-ऑनर जूही चावला की बेटी जान्हवी चावला ने इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Juhi Chawla. (Photo Source: Twitter)

Juhi Chawla. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता फ्रेंचाइजी की को-ऑनर जूही चावला और जय मेहता की बेटी जान्हवी चावला हाल ही में सम्पन्न हुई इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में नजर आईं और उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जान्हवी चावला को शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ नीलामी में देखा गया।

Advertisment

यह पहली बार नहीं था जब जान्हवी इंडियन टी-20 लीग नीलामी में नजर आई। उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली बार नीलामी में उपस्थिति दर्ज कराई थी और सबसे कम उम्र में नीलामी में भाग लेने वाली बन गई थी। यह तीसरा मौका था जब उन्होंने मेगा नीलामी में हिस्सा लिया। इस बीच गुरुवार को जूही चावला ने अपनी बेटी के लिए एक वीडियो के साथ एक प्यारा सा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जान्हवी के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने पर गर्व व्यक्त किया।

अभिनेत्री चूही चावला ने लिखा इमोशनल पोस्ट

जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जब वह छोटी थी, जाह्नवी ने सिर्फ इंडियन टी-20 लीग नहीं देखा, उसने क्रिकेट देखना शुरू कर दिया। कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर वह खेल की पेचीदगियों को समझने लगी। जब वह लगभग 12 वर्ष की थी, तब हम फैमिली हॉलीडे पर बाली में थे।'

'होटल में एक कॉफी टेबल बुक थी। इसमें दुनिया के सभी क्रिकेटरों की जीवन कहानियां, उपलब्धियां, रिकॉर्ड, एक तरह का पंचांग था। हमने होटल में कुछ दिन बिताए। वह पूल के किनारे गजेबो में बैठ गई और किताब को कवर दर कवर पढ़ा। जैसे-जैसे साल बीतते गए खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ती गई।'

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, जब क्रिकेट की बात होती तो उसका चेहरा खिल उठता और वह खुश व उत्साहित हो जाती। इस विषय पर उसका ज्ञान मेरे लिए आश्चर्यजनक है। यह हमारे सीईओ वेंकी मैसूर की अत्यंत दयालुता है जो उन्हें महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेने की अनुमति देते हैं। यहां तक कि उसे अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। एक मां के रूप में मैं अपनी बेटी पर खुशी और गौरवान्वित महसूस करती हूं। उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है और भगवान की कृपा से वह अपने रास्ते पर हैं।

इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता ने इंडियन टी-20 लीग 2021 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इस साल टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर के नेतृ्त्व में अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata