इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण को लेकर 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में मिनी-ऑक्शन का मंच तैयार किया गया। सभी 10 फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर बोली लगाई और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों पर अंधाधुंध पैसे लुटाए।
कोच्चि में आयोजित हुए इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। जिसमें 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी थे। गौरतलब है कि, टी-20 की लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक इंडियन टी-20 लीग ने पिछले 15 सालों में कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं, जैसे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम बटोरा है।
इस मिनी ऑक्शन की बात करें तो कुछ नाम बिना बिके ही रह गए। जबकि सैम करन टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 18.5 करोड़ में पंजाब फ्रेंचाईजी ने अपने खेमे में शामिल किया। कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
एक्शन से भरपूर इस मिनी ऑक्शन को देखकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली। आइए देखें कोलकाता फ्रेंचाईजी की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं
कोलकाता (KOLKATA FINAL SQUAD)
रिटेन किए गए खिलाड़ी
- श्रेयस अय्यर
- नितीश राणा
- रहमानुल्लाह गुरबाज
- वेंकटेश अय्यर
- आंद्रे रसेल
- सुनील नरायन
- शार्दुल ठाकुर
- लॉकी फर्ग्युसन
- उमेश यादव
- टिम साउदी
- हर्षित राणा
- वरुण चक्रवर्ती
- अनुकुल राय
- रिंकू सिंह
खरीदे गए खिलाड़ी
- एन जगदीशन
- वैभव अरोड़ा
- सुयश शर्मा
- डेविड वीज
- कुलवंत खेजरोलिया
- मनदीप सिंह
- लिटन दास
- शाकिब अल हसन
स्लॉट भरे गए: 22 | पर्स शेष: रुपये। 4.15 करोड़
इस बार टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा
गौरतलब है कि, इस टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। गुजरात फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट के अगले संस्करण की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में करेगी और इस बार भी उनकी कोशिश रहेगी की वह ट्रॉफी अपने नाम करे।