भारत के पू्र्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ और युसूफ पठान मौजूदा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया, जहां युसूफ पठान और कैफ की शानदार पारियों की मदद से इंडिया महाराजा ने जीत हासिल की। इस बीच जीत के बाद मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल से आईपीएल खेलने को लेकर एक मजाकिया लहजे में ट्वीट किया, जिस पर केकेआर ने भी फनी कमेंट किया।
मोहम्मद कैफ ने एशिया लायंस के खिलाफ जीत के बाद युसूफ पठान के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा दोनों खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। कैफ ने ट्वीट किया, 'आईपीएल टीमें हम तैयार हैं। ऑक्शन से पहले डीएम करें, एक पे एक फ्री वाला ऑप्शन भी है।'
केकेआर ने मीम के साथ दिया जवाब
कैफ के ट्वीट के बाद 2012 और 2014 की आईपीएल विजेता केकेआर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक GIF वीडियो पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'भाई वाह' और कैप्शन लिखा, 'ऑफर तो जबरदस्त है, #आईपीएल नीलामी।'
👀 Offer toh zabardast hai! #IPLAuction pic.twitter.com/z3ujZBwrf3
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 21, 2022
दोनों खिलाड़ी खेल चुके हैं आईपीएल
मोहम्मद कैफ और युसूफ पठान इससे पहले आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। मोहम्मद कैफ 2008 और 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। साल 2010 में वह पंजाब में चले गए। इसके बाद अगले साल उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदा गया और उन्होंने 2013 सीजन तक टीम के लिए खेला।
उन्होंने 2017 सीजन में निष्क्रिय गुजरात लायंस के लिए सहायक कोच के रूप में काम किया। इसके साथ कैफ ने 2019 और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सहायक कोच के रूप में भी काम किया।
दूसरी ओर यूसुफ पठान भी राजस्थान रॉयल्स टीम में कैफ के साथ खेले। वे 2008 के चैंपियन टीम का हिस्सा थे। 2011 में पठान कोलकाता में चले गए और 2017 तक खेले। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा और 2019 तक टीम के लिए खेले। हालांकि पिछले साल फरवरी में युसूफ पठान ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
एशिया लायंस को 6 विकेट से हराया
इस बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुरुवार को खेले गए मैच में युसूफ पठान की 40 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से हराया। वहीं मोहम्मद कैफ ने 42 रनों की पारी खेली।