आईपीलएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के साथ केकेआर के 12 अंक हो गये हैं और वह प्लेऑफ की रेस में बना हुआ है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हैदराबाद ने बल्लेबाजी का किया फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला उलटा पड़ गया। पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रिद्धीमान साहा (0) एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद चौथे ओवर में जेसन राय (10) भी आउट हो गये। हालांकि कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 26 रन बनाकर रन आउट हो गये। जल्दी ही अभिषेक शर्मा भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह केकेआर की घातक गेंदबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष क्रम की कमर तोड़कर रख दी।
गर्ग और समद ने की कोशिश
इसके बाद प्रियम गर्ग और अब्दुल समद ने मोर्चा संभाला। लेकिन केकेआर के गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और नियमित अंतराल पर हैदराबाद के विकेट गिरते रहे। 70 रन के स्कोर पर प्रियम गर्ग 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवती ने अपनी फिरकी में फंसाया और त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। जेसन होल्डर (2) के बाद अब्दुल समद (25), राशिद खान (8) भी आउट हो गये। प्रियम गर्ग और अब्दुल समद ने कोशिश की कि टीम की नैया को पार लगाये, लेकिन दोनों अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार (7) और सिद्धार्थ कौल (7) नाबाद रहे। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये।
शुभमन गिल की शानदार पारी
वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत काफी धीमी रही और 23 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। वेंकटेश अय्यर (8) जेसन होल्डर का शिकार हो गये। वहीं राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हैदराबाद के गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। हालांकि शुभमन गिल ने नितीश राणा के साथ मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। लेकिन 93 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 57 रन बनाकर आउट हो गये। नितीश राणा भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। केकेआर ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मुकाबले में जीत हासिल की। दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इयोन मोर्गन 2 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिये, जबकि राशिद खान और सिद्धार्थ कौल को 1-1 विकेट मिला।
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गई है। आरसीबी के 12 मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।