भारतीय क्रिकेट में इस समय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इंडियन टी-20 लीग के हर सीजन से कई युवा प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे कई अन्य युवा खिलाड़ियों ने इंडियन टी-20 लीग में प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है।
हालांकि कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी है, जिन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है, लेकिन खेल के शिखर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन भी ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक हैं।
उन्होंने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है और उन्हें कोलकाता की टीम में लाने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें करियर बनाने में काफी मदद की और जब कोई उन्हें नहीं जानता था, तो कोलकात की टीम में जगह दिलाई।
'गौतग गंभीर ने तब मेरा सपोर्ट किया, जब मुझे कोई नहीं जानता था'
स्पोर्स्टकीड़ा से बात करते हुए कोलकाता के बल्लेबाज ने कहा, 'गौतम गंभीर ने सचमुच मुझे बनाया, जो मैं आज हूं। उन्होंने मुझे रणजी टीम से चुना और उन्होंने मेरा तब सपोर्ट किया जब मुझे कोई नहीं जानता था। उन्होंने मुझे कोलकाता की टीम में लिया और मुझे तैयार किया। वह मेरे आदर्श हैं।
बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में शेल्डन जैक्सन ने सिर्फ 5 मुकाबले खेले और 5.76 की खराब औसत से केवल 23 रन ही बनाए। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला और सैम बिलिंग्स से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि, इंडियन टी-20 लीग के विपरीत सौराष्ट्र के बल्लेबाज का घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने अब तक खेले गए 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.4 की औसत से 5947 रन बनाए हैं। वह सभी प्रारूपों में 10000 रन के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने भारत की ओर से खेलने के लिए इच्छा जताई है।