ट्विटर रिएक्शन: कोलकाता ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट में आगाज, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

इंडियन टी-20 लीग में कोलकाता की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने चेन्नई को मुकाबले में 6 विकेट से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
ट्विटर रिएक्शन: कोलकाता ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट में आगाज, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

इंडियन टी-20 लीग में कोलकाता की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने चेन्नई को पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को शुरुआती झटके दिए, जिससे चेन्नई की टीम उबर नहीं सकी। हालांकि धोनी की शानदार पारी ने चेन्नई को 131 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में कोलकाता ने सलामी बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत के बाद 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिस तरह की चेन्नई को अपने सलामी बल्लेबाजों से शुरुआत की जरूरत थी, वैसी शुरुआत टीम को मिल नहीं पाई। उमेश यादव ने कोलकाता को शुरुआत में दो सफलता दिलाई।

उमेश ने पहले रुतुराज गायकवाड़ को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद डिवोन कॉन्वे को 3 रन के निजी स्कोर पर अय्यर के हाथों कैच कराया। रॉबिन उथप्पा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वरुण चक्रवती की फिरकी में फंस कर स्टंप हो गए। उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडू भी 15 रन बनाकर रन आउट हुए।

धोनी ने चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

इस प्रकार एक समय 61 रन पर 5 विकेट गंवाकर चेन्नई मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि, इसके बाद मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 50 रन बनाए। इस दौरान धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के लगाया।

Advertisment

धोनी शुरुआत में थोड़े असहज नजर आए, लेकिन एक बार नजर जमा लेने के बाद उन्होंने जडेजा के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए। कप्तान जडेजा 28 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला।

अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता को दिलाई शानदार शुरुआत

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी को ब्रावो ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। वेंकटेश ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद रहाणे ने नितिश राणा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।

राणा को भी ब्रावो ने आउट किया। वह 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य शुरू से ही शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 34 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि सैंटनर ने रहाणे की शानदार पारी पर ब्रेक लगा दिया। श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स ने इसके बाद जीत की औपचारिकताएं पूरी की।

Advertisment

हालांकि, जीत से पहले सैम बिलिंग्स ड्वेन ब्रावो के तीसरे शिकार बने। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस ने अय्यर चौका लगाते हुए कोलकाता को जीत दिलाई। वह 20 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

Ajinkya Rahane INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News T20-2022 Kolkata Shreyas Iyer MS Dhoni Chennai