Advertisment

Indian T20 League 2022: जानिए कोलकाता बनाम बैंगलोर के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच में कोलकाता को जीत मिली है, जबकि बैंगलोर ने 13 में जीत दर्ज की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
KKR

(Image Credit BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में बुधवार 30 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता का सामना बैंगलोर से होगा। बैंगलोर की कप्तानी फॉफ डुप्लेसिस संभालेंगे, तो वहीं कोलकाता का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे। लीग में बैंगलोर अपना पहला मैच पंजाब से हार गया, वहीं कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई को हराया।

Advertisment

कोलकाता बनाम चेन्नई मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 131 रन बनाए। चेन्नई ने शुरुआत में विकेट गंवाए और एक समय स्कोर 61-5 था। हालांकि बाद में धोनी ने टीम के लिए नाबाद 50 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। इसकी मदद से चेन्नई 131 तक पहुंच गई।

इसके जवाब में कोलकाता 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 44 रन बनाए। उमेश यादव ने 2 विकेट लिए, इसके लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

कोलकाता का पलड़ा भारी

Advertisment

दूसरी तरफ बैंगलोर ने अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से गंवा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 5 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फाफ डु प्लेसिस ने मैच में 88 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43-43 रन बनाए। बाद में शाहरुख खान ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली, जबकि ओडियन स्मिथ ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों को देखा जाए तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच में कोलकाता को जीत मिली है, जबकि बैंगलोर ने 13 में जीत दर्ज की है।

मैच खेले  कोलकाता की जीत  बैंगलोर की जीत टाई नो रिजल्ट
29 16 13 0 0
Advertisment

कोलकाता की पूरी टीम-

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरायन, पैट कमिंस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउदी, रमेश कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद नबी, अमन खान।

बैंगलोर की पूरी टीम-

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Bangalore