Advertisment

वुडलैंड्स अस्पताल ने सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए जारी किया बयान

सौरव गांगुली को सोमवार की रात कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार 27 दिसंबर की रात कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब सूचना मिली है कि सौरव गांगुली की हालत स्थिर है। रात में रिपोर्ट आने के बाद से वह अब आइसोलेशन में हैं।

Advertisment

इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सौरव गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वुडलैंड्स अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, गांगुली को उसी रात मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई। इसमें उन डॉक्टरों का नाम बताया गया, जो वर्तमान में उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं।

मेडिकल बोर्ड की निगरानी में गांगुली

जारी बयान में कहा गया, 'बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को 27 दिसंबर को देर शाम कोविड पॉजिटिव स्थिति के साथ वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसी रात मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी और वर्तमान में हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है। डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. आफताब खान के परामर्श से डॉ. सरोज मंडल, डॉ. सप्तर्षि बसु और डॉ. सौतिक पांडा का एक मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।'

Advertisment

सौरव गांगुली की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया

इससे पहले सौरव गांगुली की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि रविवार से गांगुली को हल्का बुखार और गले में खराश था। उन्होंने आगे कहा कि तुरंत गांगुली को आइसोलेट किया गया और टेस्ट किया गया।फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और सभी स्वास्थ्य पैरामीटर भी ठीक हैं।

गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कहा, 'वह ठीक है और उनके सभी स्वास्थ्य पैरामीटर अभी ठीक हैं। उन्हें कोई अन्य परेशानी नहीं है। रविवार से सौरव को हल्का बुखार और गले में खराश था। उन्हें तुरंत आइसोलेट किया गया और टेस्ट किया गया।' उन्होंने कहा, 'सौरव के भाई स्नेहाशीष-दा को पिछले साल कोविड हुआ था। मेरे माता-पिता, मेरी सास को भी कोविड था। ऐसा नहीं है कि परिवार में अचानक ही कोविड-19 फैल गया। जिस क्षण दादा को बस बुखार का आभास हुआ, वे तुरंत अलग हो गए। शायद इसीलिए सना और मैं कोविड निगेटिव आये।'

Cricket News India General News Sourav Ganguly