Advertisment

'कौन पिया रे हमरा माल', नागपुर टेस्ट से रोहित शर्मा का वीडियो वायरल होने पर फैंस ने किया ट्रोल

नागपुर टेस्ट से रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोतल से कुछ पीते नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी। भारत ने मेहमान टीम को पारी और 132 रनों से मात दी। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज यह टेस्ट मैच काफी अच्छा गुजरा। बल्लेबाज के रूप में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 400 का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

इस बीच मैच से रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोतल से कुछ पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जल्दी ही उन्हें एहसास हुआ कि बोतल खाली है और उसमें कुछ नहीं है। फैन्स को यह वीडियो काफी फनी लगा और उन्होंने इसके जवाब में कुछ मजेदार ट्वीट भी किए।

ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 400 रन बनाए और कंगारू टीम पर 223 रनों की बढ़त हासिल की।

Advertisment

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम एक सेशन में ही 91 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल की।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बातें

रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए मैच के बाद कहा. सीरीज के शुरुआत में बड़ा स्कोर करना महत्वपूर्ण है। खुशी है कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका। यह दुर्भाग्य था कि चोट के कारण कुछ टेस्ट मैच नहीं खेल सका, लेकिन वापसी करके अच्छा लगा। टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद मैंने सिर्फ दो मैच खेले हैं। इंग्लैंड में कोविड, साउथअफ्रीका को मिस किया और बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Rohit Sharma India vs Australia 2023 IND vs AUS