Advertisment

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया का किया समर्थन, बोले- बीसीसीआई शेड्यूलिंग और खिलाड़ियों का ख्याल रखे

क्रिस श्रीकांत ने भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि बायो बबल थकान और मानसिक स्वास्थ्य के मामलों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Krishnamachari Srikkanth. (Photo by Sanjeev Verma/ Hindustan Times via Getty Images)

Krishnamachari Srikkanth. (Photo by Sanjeev Verma/ Hindustan Times via Getty Images)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि बायो बबल थकान और मानसिक स्वास्थ्य के मामलों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। भारत के पूर्व चयनकर्ता की यह प्रतिक्रिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद जसप्रीत बुमराह द्वारा दिये गये बयान पर आई है।

Advertisment

क्रिस श्रीकांत ने किया समर्थन

श्रीकांत ने कहा कि मैं खिलाड़ियों का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। मानसिक थकान एक वास्तविक चीज है और यह समय है कि बीसीसीआई शेड्यूलिंग पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि वे सभी खिलाड़ियों का ध्यान रखें। मैं भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं और अब समय आ गया है कि हम उनकी देखभाल करें।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक बिजी शेड्यूल को सफर करने के बाद पहुंची। उन्होंने 2020 नवंबर से 2021 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला। इसके बाद टीम ने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेला। वहीं  9 अप्रैल 2021 से आईपीएल शुरू हुआ। हालांकि कोविड को बढ़ते मामलों के कारण मई में इसे स्थगित कर दिया गया। कोरोना के कम होते मामलों के बीच इसे यूएई स्थानान्तरित किया गया।

Advertisment

सितंबर में आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले भारत ने जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला, जो जुलाई से सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खेला गया था। वहीं मैनचेस्टर में पांचवें और अंतिम टेस्ट को भारतीय दल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद छोड़ दिया गया।

हालांकि इससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन तुरंत ही 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, जो 15 अक्टूबर तक खेला गया। इसके 9 दिन बाद ही इंटरनेशनल टी-20 कप में 24 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद भारत तीन टी-20 और दो टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इसके बाद दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका का एक ऑल-फॉर्मेट टूर होगा।

बुमराह ने कही ये बात

बुमराह ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद इन मामलों प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिल्कुल, कभी-कभी जब आपको ब्रेक की जरूरत होती है। आपको अपने परिवार की याद आती है। आप छह महीने से घर से दूर है। बायो बबल में रहना और अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना एक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा यह मुश्किल समय है। महामारी चल रही और हम इससे तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी बायो बबल थकान, मानसिक थकान भी हो जाता है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2021