पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष, कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के बल्लेबाज दीपक हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई (शुक्रवार) को खेले जाने वाले पहले टी 20 मुकाबले में टीम में शामिल न किए जाने पर भड़क गए हैं।
बता दें कि, पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा गया। हालांकि, अय्यर ज्यादा कुछ नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही ड्रेसिंग रूम लौट गए। टीम में केएल राहुल को रिकवरी मोड पर रखा गया है और उनकी जगह मैच से कुछ देर पहले संजू सैमसन को मौका दिया गया था। लेकिन जब टीम में दीपक हुड्डा को नहीं लिया गया तब श्रीकांत गुस्सा हो गए।
टी-20 क्रिकेट में ऑल राउंडर खिलाड़ी की जरूरत है: श्रीकांत
भारत के टॉस हारने के बाद फैनकोड से बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि, "हुड्डा कहां हैं? उन्होंने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया। वनडे में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें तो टीम में होना चाहिए। टी-20 क्रिकेट में आपको यह समझने की जरूरत है कि आपको ऑल राउंडर खिलाड़ियों की जरूरत है। बैटिंग ऑलराउंडर, बॉलिंग ऑलराउंडर, जीतने भी अधिक ऑलराउंडर आपके टीम में है वो आपके लिए बेहतर है।"
हुड्डा ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की जीत में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा था और इस साल के इंडियन टी-20 लीग में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।
दीपक हुड्डा के आंकड़ें
टी-20 क्रिकेट में उनके आंकड़ें देखे जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 172.26 के स्ट्राइक रेट और 68.33 की औसत से 205 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है। वहीं, अय्यर ने 38 टी-20 पारियों में 138.74 के स्ट्राइक रेट से छह अर्द्धशतक के साथ 931 रन बनाए हैं।
पहला टी-20 भारत के नाम
कप्तान रोहित शर्मा (64) के शानदार अर्धशतक और दिनेश कार्तिक ( 19 गेंद पर नाबाद 41) के आतिशी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में 68 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 कई बढ़त हासिल कर ली।