/sky247-hindi/media/post_banners/Oy91hUvwHi5B0uk14ox9.png)
Krishna Pandey. (Photo Source: Fancode/Twitter)
क्रिकेट के खेल में 6 गेंद में 6 छक्के मारने का कारनामा अब तक कुछ गिन चुने खिलाड़ियों ने ही किया है। युवराज सिंह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। इसके अलावा कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में यह कारनामा किया था।
टी-10 क्रिकेट में लगाए एक ओवर में 6 छक्के
हालांकि अब टी-10 क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के मारने के क्लब में एक खिलाड़ी शामिल हो गया है। चल रहे पांडिचेरी टी-10 लीग में एक क्रिकेटर ने यह कारनामा करके दिखाया है। रॉयल्स और पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कृष्णा पांडे नाम के एक क्रिकेटर ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
कृष्णा ने रॉयल्स और पैट्रियॉट्स के बीच खेले गए मुकाबले के छठे ओवर में यह कारनामा किया। उसने नितेश ठाकुर के 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए, जिसके बाद डगआउट में बैठे सभी खिलाड़ी सहित स्टाफ ने तालियों के गड़गड़ाहट के बीच उनकी हौसला अफजाई की।
कृष्णा पांडे ने 19 गेंदों में बनाए 83 रन
इससे पहले मैच में रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज आर रघुपति की 30 गेंदों में 84 रनों की पारी के दम पर दस ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि प्रियम आशीष और संतोष कुमारन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। पैट्रियट्स की ओर से एस परमेश्वर ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसके जवाब में पैट्रियट्स ने सिर्फ पांचवें ओवर में तीन विकेट खो दिए और उनके सामने लक्ष्य हासिल करना एक कठिन चुनौती थी। हालांकि, कृष्णा पांडे के दमदार खेल ने मैच को रोमांचक बना दिया। उन्होंने 19 गेंदों में अविश्वसनीय 83 रन बनाए। अपनी पारी में पांडे ने 12 छक्के और 2 चौके लगाए। लेकिन पैट्रियट्स 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई।भले ही पांडे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने इतिहास जरूर रच दिया।