क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी ने पांड्या भाइयों के अलग होने पर लिखा भावुक पोस्ट

क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी ने पांड्या भाइयों के अलग टीमों से खेलने पर एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग में पहली बार हार्दिक और क्रुणाल पांड्या एक ही फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलेंगे। पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन में क्रुणाल को जहां लखनऊ ने अपने पाले में शामिल किया, वहीं हार्दिक को नीलामी से पहले ही गुजरात ने रिटेन कर लिया था। इससे क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी शर्मा आगामी सीजन से पहले भाइयों की इस जोड़ी के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया। हार्दिक और क्रुणाल पिछले कुछ वर्षों से मुंबई इंडियंस से खेलते आए हैं।

Advertisment

पांड्या भाइयों को एक टीम में ना देख पाने से पंखुड़ी हुईं मायूस

पंखुड़ी ने उस समय को याद किया जब वह इंडियन टी-20 लीग में पांड्या बंधुओं के लिए स्टैंड से चीयर करती थीं। वह थोड़ी निराश थीं कि दोनों एक ही फ्रेंचाइजी के लिए अब नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों ने काफी तेजी से खुद को आगे बढ़ाया।

पंखुड़ी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे सर्वश्रेष्‍ठ लड़कों के लिए!! पिछले 6 सालों से मैंने आप दोनों के लिए एक ही स्‍टैंड से चीयर किया, लेकिन इस बार चीजें अलग होंगी। आप दोनों को विरोधी टीम में देखना थोड़ा कठिन होगा और साथ ही दोनों को अपने तरीके और अंदाज में आगे बढ़ते हुए देखना उत्साहित भी करेगा। हार्दिक पांड्या- मैं स्‍टैंड के दूसरी तरफ से आपके लिए चीयर करूंगी। अब और हमेशा।"

यहां देखिए हार्दिक-क्रुणाल के लिए पंखुड़ी का भावुक पोस्ट:

Advertisment

गौरतलब है कि इंडियन टी-20 के आगामी सीजन में हार्दिक गुजरात टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, क्रुणाल को लखनऊ से केएल राहुल के नेतृत्व में खेलते हुए देखा जा सकेगा। मजे की बात यह है कि दोनों नई टीमों का पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 मार्च को आयोजित होगा।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 India Cricket News Krunal Pandya Hardik Pandya