महिला टी-20 लीग 2023 में दूसरा मुकाबला बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में मेग लैनिंग, शेफाली, स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी जैसी खिलाड़ियों पर सभी की नजर थी और इसलिए वे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे।
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप की।
कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके की मदद से 72 रन बनाए। वहीं भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आखिरी में मारिजैन काप ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।
इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की ओर से हीदर नाइट से दो विकेट हासिल किए।
मंधाना-पेरी रहीं नाकाम
इसके जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 60 रन से मुकाबला हार गई।
मंधाना ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए, जबकि एलिसे पेरी ने 31 रन बनाए। हीदर नाइट और मेगन स्कट ने क्रमश: 34 और नाबाद 30 रन बनाए। दिल्ली के लिए तारा नॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट हॉल हासिल किया। इसके अलावा शिखा पांडे को 1 विकेट और एलिस कैप्सी को दो विकेट मिले।
बैंगलोर की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने फ्रेंचाइजी को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं
Rcb fans pic.twitter.com/P9ALyEj4LG
— Stanzin.🇮🇳 (@Stanzinam) March 5, 2023
What happened to the strongest batting line up ?
— The Furious Panda🐼 (@imdeepak1229) March 5, 2023
Royal Chokers Bangalore🥱🥱
— Swarley (@Blahhulk) March 5, 2023
7 khoon maaf 🫡
— Lakshay 💗✌️ (@im1Ln) March 5, 2023
RCB remains the same whether its men or women🤣🤣🤣
— Dr Palash Agrawal (@drpalashagrawal) March 5, 2023
Abey yaar ladkiya bhi aisa kyu hai 😭😭
— ℘. ŋ. (@tyroparisien) March 5, 2023
RCB women's team carrying RCB men's team legacy of choking 🤣😭💀
— Akaash🦁 (@sr4gio_ramos) March 5, 2023
I blame chamiya chokli poor coaching for this he should learn from hitman 😂
— The Armor (@crazyleader049) March 5, 2023
— Prasun Jha (@jprasun21) March 5, 2023