Advertisment

'कुछ नहीं बदला यार', महिला टी-20 लीग में दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

महिला टी-20 लीग 2023 में आज खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बैंगलोर को 60 रनों से करारी मात दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
'कुछ नहीं बदला यार', महिला टी-20 लीग में दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

महिला टी-20 लीग 2023 में दूसरा मुकाबला बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में मेग लैनिंग, शेफाली, स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी जैसी खिलाड़ियों पर सभी की नजर थी और इसलिए वे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे।

Advertisment

बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप की।

कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके की मदद से 72 रन बनाए। वहीं भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आखिरी में मारिजैन काप ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की ओर से हीदर नाइट से दो विकेट हासिल किए।

Advertisment

मंधाना-पेरी रहीं नाकाम

इसके जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 60 रन से मुकाबला हार गई।

मंधाना ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए, जबकि एलिसे पेरी ने 31 रन बनाए। हीदर नाइट और मेगन स्कट ने क्रमश: 34 और नाबाद 30 रन बनाए। दिल्ली के लिए तारा नॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट हॉल हासिल किया। इसके अलावा शिखा पांडे को 1 विकेट और एलिस कैप्सी को दो विकेट मिले।

Advertisment

बैंगलोर की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने फ्रेंचाइजी को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं

 

T20-2023 Cricket News India General News Smriti Mandhana Delhi Bangalore Shafali Verma Women's T20 League 2023 Women's T20 League