भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान मैदान पर मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने कुछ ऐसी हरकत की, जिसे देखकर आप कहेंगे ये तो बड़े मजाकिया है। ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। फिर भी मैदान पर अंपायर की नकल करते नजर आए।
दरअसल श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर में के दौरान युजवेंद्र चहल ने चरिथ असलंका को गेंदबाजी की, जो उनके पैड पर जा लगी। इस पर फिल्ड अंपायर जयारामन मदनगोपाल ने असंलका को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। हालांकि बल्लेबाज ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और फैसले को चुनौती दी।
तीसरे अंपायर ने फिल्ड अंपायर को अपने फैसले के साथ जाने के लिए कहा। इसी बीच ब्रेक के दौरान मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पानी पिलाने मैदान में आ गए। दोनों ने मौज लेने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया और दोनों अंपायर के पीछे जाकर आउट के लिए अंगुली उठाई। इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखिये वीडियो:
These guys 🤣#indvsl pic.twitter.com/3p4T9O4JUV
— vel (@velappan) February 26, 2022
Siraj and Kuldeep did a Raina. pic.twitter.com/rQ0qpW0CWi
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2022
भारत ने सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच से सीख लेते हुए दूसरे मैच में शानदार शुरुआत की। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले पथुम निसांका ने शानदार पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले 53 गेंदों में 75 रन बनाए। मध्यक्रम में कप्तान दसुन शनाका ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्म और ईशान किशन दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ( नाबाद 74 रन), रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) और संजू सैमसन (39 रन) की तिकड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत ने मुकाबला सात विकेट जीतते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम किया।