/sky247-hindi/media/post_banners/fxis2a0Suc4Mr9Wh9cWM.png)
Kolkata Knight Riders’ Kuldeep Yadav celebrates fall of a wicket. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)
भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बड़ी बात कही है। उन्होंने एक भारतीय कप्तान और एक विदेशी कप्तान के साथ खेलने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय कप्तान के साथ आप खुलकर बात कर सकते हैं, लेकिन एक विदेशी कप्तान के साथ संवाद की कमी हो जाती है। बता दें कि कुलदीप 2020 आईपीएल के मध्य से केकेआर में मॉर्गन के नेतृत्व में खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव पिछले कुछ वर्षों में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय कप्तानों के अंडर में खेल चुके हैं। कुलदीप यादव को 2020 संस्करण के बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के अंडर में खेलने का मौका मिला। हालांकि मोर्गन ने जब से दिनेश कार्तिक की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाली है, तब से कुलदीप यादव को फाइनल इलेवन में कोई मौका नहीं मिला है। कुलदीप को 2021 में अभी आईपीएल के मैच खेलने हैं।
मोर्गन मेरे बारे में क्या सोचते है, नहीं जानता
कुलदीप ने कहा कि किसी भी भारतीय कप्तान से विभिन्न मामलों पर बातचीत करने में आसानी होती है, लेकिन जब बात विदेशी कप्तानों की आती है तो कुलदीप ने माना उनसे बातचीत या संवाद की कमी होती है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेला है, लेकिन मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं कि वह मेरे बारे में क्या राय रखते हैं। केकेआर के कप्तान बनाए जाने से पहले हम कभी ज्यादा नहीं मिले थे। कुलदीप ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब वे इंग्लैंड के खिलाफ खेले तो वहीं उनसे आमतौर पर मिले।
भारतीय कप्तानों से आप खुलकर बात कर सकते हैं
कुलदीप ने आगे कहा कि एक विदेशी कप्तान के साथ संवाद की कमी हो जाती है, लेकिन एक भारतीय कप्तान के साथ आप खुलकर बात कर सकते हैं। व्यवहारिक तौर पर उनके पास जाकर पूछ सकते है कि आप प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं है। अगर रोहित शर्मा आपके टीम के कप्तान हैं, तो उनसे टीम में अपनी भूमिका के बारे में पूछ सकते हैं। इसके अलावा टीम का कप्तान आपकी क्षमताओं के बारे में क्या सोचता है और आप किस तरह अपने खेल में सुधार लाएं, ये भी पूछ सकते हैं।
गौतम गंभीर के नेतृत्व में किया IPL में पदार्पण
उन्होंने कहा लेकिन मेरा मानना है कि विदेशी कप्तानों के साथ ऐसा नहीं है। मैं चाहूंगा कि उन्हें भी खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए और टीम उनसे क्या अपेक्षा करती है, यह भी बताना चाहिए। 2016 में कुलदीप ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल में पदार्पण किया और माना गया कि वह भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, 2018 आईपीएल संस्करण के बाद से कुलदीप के लिए कठिन समय रहा है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं रह पा रहे हैं। कुलदीप ने 45 आईपीएल मैचों में 8.28 की इकॉनमी रेट से केवल 40 विकेट लिए हैं।