टीम में जगह मिलते ही बाबा बागेश्वर के चरणों में गिरे कुलदीप यादव, इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़

कुलदीप यादव, पिछले कुछ समय से चर्चाओं में रहे बागेश्व धाम में बाबा से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KULDEEP YADAV WITH BABA BAGESHAWAR

KULDEEP YADAV WITH BABA BAGESHAWAR

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम एक महीने का आराम करके वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 12 जुलाई से भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होने वाली है।

Advertisment

इसके बाद 27 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी गई है। यादव वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। हालांकि इनको भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। इस बीच वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरने से पहले कुलदीप यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बागेश्वर बाबा से आशीर्वाद लेते नजर आए कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम के ऐलान से पहले कुलदीप यादव वृन्दावन में भगवान कृष्ण के दर्शन करते नजर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। फैंस ने यादव की भगवान के प्रति इतनी आस्था देखकर खूब तारीफ की थी। लगता है भगवान ने कुलदीप यादव की दुआ कबूल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में  कुलदीप यादव को शामिल कर लिया गया है। इस बीच कुलदीप यादव की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कुलदीप यादव, पिछले कुछ समय से चर्चाओं में रहे बागेश्वर धाम में बाबा धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है कि कुलदीप यादव पीला गमछा गले में डाले बाबा के चरणों में हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। क्रिकेटर की यह तस्वीर बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है । तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है "भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया"

Advertisment

अब वायरल तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

यहां देखिए वायरल तस्वीर

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Cricket News T20-2023 Kuldeep Yadav West Indies