Advertisment

दो साल में अपना पहला IPL मैच खेलने वाले ईशांत शर्मा के प्रदर्शन पर कुलदीप यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीमारी से वापस आने के बाद ईशांत शर्मा के इस तरह के परफॉर्मेंस का काफी सम्मान करता हूं।

author-image
Justin Joseph
New Update
DC vs KKR : (Image Source: BCCI/IPL)

DC vs KKR : (Image Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने गुरुवार 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।

Advertisment

दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 717 दिनों के बाद आईपीएल में मैच खेलने वाले ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं कुलदीप यादव ने भी दो विकेट चटकाए।

इस बीच कुलदीप यावद ने ईशांत शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे ईशांत शर्मा के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो कुलदीप ने कहा कि बीमारी से वापस आने के बाद इस तरह परफॉर्मेंस का काफी सम्मान करता हूं।

मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है: कुलदीप यादव

कुलदीप ने कहा, ईशांत गेंद के साथ एकदम सटीक थे। और जब आप एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ मैदान में जाते हैं तो आप आत्मविश्वास हासिल करते हैं। वह दिल्ली की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं और महत्वपूर्ण विकेट दिलाए। मेरे मन में उनके काफी सम्मान हैं, क्योंकि उन्होंने एक हफ्ते से अस्वस्थ होने के बावजूद इस तरह का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा कुलदीप ने अपने खुद के प्रदर्शन पर भी बात की। कुलदीप ने कहा, मैं वास्तव में खुश हूं कि मेरे योगदान से टीम को जीत मिली है। अगर मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और हमारी टीम जीत नहीं रही है, तो मेरा प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

इसके साथ ही टीम की लगातार पांच हार के बाद मिली जीत पर कुलदीप यादव ने कहा कि मोमेंटम हासिल करने के लिए पहली जीत हमेशा महत्वपूर्ण होती है। हमने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की और 127 पर रोकने के लिए शानदार प्रयास किया।

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kuldeep Yadav Delhi Kolkata Indian Premier League KKR Ishant Sharna