Advertisment

कुलदीप यादव की फिरकी पर बोल्ड हुए मार्करम तो फैन्स को याद आए बाबर आजम

कुलदीप यादव द्वारा मार्करम को इस तरह बोल्ड होते हुए देख फैन्स को 2019 वर्ल्ड कप में बाबर आजम का आउट होना याद आ गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
कुलदीप यादव की फिरकी पर बोल्ड हुए मार्करम तो फैन्स को याद आए बाबर आजम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्डेडियम में खेला जा रहा है। मैच बारिश के कारण देर से शुरू से हुआ और इसे 40-40 ओवर कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए।

Advertisment

कुलदीप यादव की इस मैच में वापसी हुई और अपने 8 ओवर के कोटे में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडिम मार्करम को बोल्ड किया, जो उनके द्वारा लिया गया एकमात्र विकेट रहा। ऑफ स्टंप पर पिच हुई गेंद को मार्करम रोकने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से गुजरती हुई सीधे स्टंप को जा लगी। इस तरह मार्करम पांच गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

कुलदीप यादव द्वारा मार्करम को इस तरह बोल्ड होते हुए देख फैन्स को 2019 वर्ल्ड कप में बाबर आजम का आउट होना याद आ गया। इस टूर्नामेंट के दौरान कुलदीप यादव ने ही बाबर को बिल्कुल ऐसे ही बोल्ड किया था। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां देखिए वीडियो-

Advertisment

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 71 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। क्विंटन डिकॉक ने 54 गेंदों में 48 रनों का पारी खेली। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने इसके बाद और विकेट गिरने नहीं दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की और अंत तक नाबाद रहे। क्लासेन ने 65 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।

Cricket News India General News South Africa Kuldeep Yadav India vs South Africa 2022