/sky247-hindi/media/post_banners/rH43z9ukEZuYkqDIFpF1.jpeg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्डेडियम में खेला जा रहा है। मैच बारिश के कारण देर से शुरू से हुआ और इसे 40-40 ओवर कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए।
कुलदीप यादव की इस मैच में वापसी हुई और अपने 8 ओवर के कोटे में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडिम मार्करम को बोल्ड किया, जो उनके द्वारा लिया गया एकमात्र विकेट रहा। ऑफ स्टंप पर पिच हुई गेंद को मार्करम रोकने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से गुजरती हुई सीधे स्टंप को जा लगी। इस तरह मार्करम पांच गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
कुलदीप यादव द्वारा मार्करम को इस तरह बोल्ड होते हुए देख फैन्स को 2019 वर्ल्ड कप में बाबर आजम का आउट होना याद आ गया। इस टूर्नामेंट के दौरान कुलदीप यादव ने ही बाबर को बिल्कुल ऐसे ही बोल्ड किया था। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखिए वीडियो-
Which one is better ? #INDVSA#PAKvNZ#kuldeepyadavpic.twitter.com/TbYsPac6gp
— विजय (@bijjuu11) October 6, 2022
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 71 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। क्विंटन डिकॉक ने 54 गेंदों में 48 रनों का पारी खेली। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने इसके बाद और विकेट गिरने नहीं दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की और अंत तक नाबाद रहे। क्लासेन ने 65 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)