Advertisment

मेगा नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना?, कुमार संगकारा ने इस राज से उठाया पर्दा

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने उस राज से पर्दा उठाया है, जिसके कारण सुरेश रैना मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 का 15वां संस्करण अब से कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। वहीं 2022 सीजन के लिए मेगा नीलामी में कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खुली, तो वहीं कुछ खिलाड़ी बदकिस्मत रहे और उन्हें खरीदार नहीं मिला। सुरेश रैना भी उनमें से एक हैं, जो अनसोल्ड रहे।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग इतिहास में रैना के शानदार प्रदर्शन करने वाले में से एक होने के बावजूद पिछले महीने बैंगलोर में आयोजित मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं अब श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने उस राज से पर्दा उठाया है, जिसके कारण सुरेश रैना मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे।

कुमार संगकारा ने  रैना के अनसोल्ड रहने के कारण का खुलासा किया

संगकारा ने कहा, 'इसे अलग-अलग नजरिए से देखा जा सकता है। जैसे-जैसे साल बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते हैं और युवा खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित लीग में अपनी जगह बनाते हैं। उन्होंने कहा, 'सुरेश रैना के मामले में, इंडियन टी-20 लीग क्रिकेट में उनकी प्रतिष्ठा अविश्वसनीय है। वह एक दिग्गज रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि हालांकि जब आप डिटेल में जाते हैं, तो शायद वह इस सीजन के लिए उपयुक्त नहीं है। ऐसे कुछ डिटेल हैं जिस पर विश्लेषकों, कोचों और मालिकों की नजर रहती है। बता दें कि सुरेश रैना टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

इस बीच संगकारा को 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए राजस्थान के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा गया है। वहीं टीम का नेतृत्व एक बार फिर केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन करेंगे। राजस्थान का पिछला सीजन यादगार नहीं रहा था, क्योंकि वे सातवें स्थान पर रहे। इस बार राजस्थान अपने दस्ते में बदलाव के साथ अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी।

Cricket News India General News T20-2022 Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023