Advertisment

20-20 WC: श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया, कुसल मेंडिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के 15वें मैच में श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 9 विकेट से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kusal Mendis - Niroshan Dickwella

Kusal Mendis - Niroshan Dickwella ( Image Credit: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का 15वां मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच होबार्ट में खेला गया। जहां एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने आयरिश टीम को 9 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने श्रीलंका के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कुसल मेंडिस के शानदार अर्धशतक की मदद से श्रीलंकाई टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Advertisment

कुसल मेंडिस की धमाकेदार पारी से जीता श्रीलंका

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को आयरिश गेंदबाज ज्यादा परेशान नहीं कर सके। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर मैच एकतरफा कर दिया। 9वें ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लगा और डी सिल्वा 25 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, इसके बाद श्रीलंका का कोई और विकेट नहीं गिरा। कुसल मेंडिस अंत तक टिके रहे, उन्होंने चरिथ असालंका के साथ दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई। एशियाई टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेंडिस ने 43 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि चरिथ असालंका ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट गेरेथ डेलानी ने लिया।

Advertisment

बड़ा स्कोर करने में विफल रही आयरलैंड

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाने कामयाब हुई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आयरिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिसका परिणाम रहा कि आयरलैंड की टीम श्रीलंका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं रख सकी।

आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 42 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। वहीं पॉल स्टर्लिंग ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए। इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

Advertisment

श्रीलंका के लिए महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि बिनुरा, लाहिरू, चमिका और धनंजय डी सिल्वा को 1-1 विकेट मिला।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Sri Lanka Kusal Mendis Ireland