Advertisment

'क्या बवासीर बना दिया है', लखनऊ टीम की नई जर्सी लॉन्च होते ही मुसीबत बन गई, फैन्स ने फ्रेंचाइजी को किया ट्रोल

7 मार्च मंगलवार को लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
'क्या बवासीर बना दिया है', लखनऊ टीम की नई जर्सी लॉन्च होते ही मुसीबत बन गई, फैन्स ने फ्रेंचाइजी को किया ट्रोल

लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। जर्सी लॉन्च का इवेंट अहमदाबाद में हुआ, जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और मेंटोर गौतम गंभीर और भरतीय क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह के समेत टीम के कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Advertisment

जर्सी का रंग डार्क ब्लू है, पिछली बार जर्सी का रंग हल्का नीला था, लेकिन इस बार जर्सी में काफी बदलाव किए गए हैं। इसे कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। अब जर्सी के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है। फैन्स ने जर्सी के रंग को लेकर लखनऊ फ्रेंचाइजी और कप्तान केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया।

ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं इस प्रकार है

 

लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह ट्रॉफी जीतने में विफल रहे थे। अब टीम जर्सी को बदलने के साथ अपनी किस्मत भी बदलना चाहती है। आगामी सीजन में भी लखनऊ की टीम केएल राहुल की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी।

वहीं केएल राहुल की बात करें तो इस वक्त वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है। लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में केवल 38 रन बनाए। इस वजह से केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया और शुभमन गिल को मौका दिया गया, लेकिन वह भी फ्लॉप साबित हुए।

अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में वापसी की। स्मिथ चौथे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे।

Cricket News India General News KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Indian Premier League