लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। जर्सी लॉन्च का इवेंट अहमदाबाद में हुआ, जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और मेंटोर गौतम गंभीर और भरतीय क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह के समेत टीम के कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।
जर्सी का रंग डार्क ब्लू है, पिछली बार जर्सी का रंग हल्का नीला था, लेकिन इस बार जर्सी में काफी बदलाव किए गए हैं। इसे कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। अब जर्सी के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है। फैन्स ने जर्सी के रंग को लेकर लखनऊ फ्रेंचाइजी और कप्तान केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया।
ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं इस प्रकार है
Doing mujra and Cringe Fashion Show 😂😂 on Jersey Launch😂😂
— Guri Pbks (@Guri_Pbks) March 7, 2023
KOI COPY NHI BOLEGA pic.twitter.com/k23PuUVawy
— ABXD🇮🇳(inactive) (@ABXD_DC) March 7, 2023
Ye tatti kisne design ki hai sabse expensive team hone ke baad bhi proper designer hire nahi kar sakte lol
— Rohit (@rohit_0718) March 7, 2023
Last year This Year pic.twitter.com/03M9a5oCQB
— No One Knowz ❁ (@NoOne_Knowz) March 7, 2023
Last year one atleast looked different and unique. Now again one more blue🤮
— GOD⚔️45™ (@R45xMi) March 7, 2023
Jersey looks good until you find out that My 11 circle is going to stick in the centre 🥹🤦🏻♂️
— Saket (@SaketSu76126269) March 7, 2023
The jersey looks good otherwise 👌🏻
Last year one atleast looked different and unique. Now again one more blue🤮
— GOD⚔️45™ (@R45xMi) March 7, 2023
fluke captain, fluke team, fluke jersey.
— ✨ (@ArrestPandya) March 7, 2023
लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह ट्रॉफी जीतने में विफल रहे थे। अब टीम जर्सी को बदलने के साथ अपनी किस्मत भी बदलना चाहती है। आगामी सीजन में भी लखनऊ की टीम केएल राहुल की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी।
वहीं केएल राहुल की बात करें तो इस वक्त वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है। लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में केवल 38 रन बनाए। इस वजह से केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया और शुभमन गिल को मौका दिया गया, लेकिन वह भी फ्लॉप साबित हुए।
अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में वापसी की। स्मिथ चौथे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे।