"क्या घटिया अंपायरिंग है", इंदौर टेस्ट के दौरान नितिन मेनन के गलत फैसलों पर फैन्स ने किया ट्रोल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आज से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Nitin Menon (Image Source: Twitter)

Nitin Menon (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आज से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट देने के बाद अंपायर नितिन मेनन सुर्खियों में आ गए थे। डीआरएस रिव्यू में यह साफ देखा गया कि गेंद बल्ले और पैड से एक समय पर टच हुआ था, फिर भी थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को नहीं बदला। फैन्स कोहली के विवादास्पद आउट दिए जाने के बाद काफी नाखुश थे।

इंदौर टेस्ट में भी नितिन मेनन ने दिए कई गलत फैसले

हालांकि, नितिन मेनन इंदौर टेस्ट में भी फील्ड अंपायर हैं और उन्होंने पहले ही सेशन में कुछ ऐसे फैसले दिए, जिससे सभी हैरान रह गए। मैच की पहली ही गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में गई, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया और वे क्रीज पर टिके रहे।

इसी ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई, लेकिन एक बार फिर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर रिव्यू नहीं लिया, लेकिन बॉल ट्रैंकिंग में गेंद विकेट को हिट कर रहा था। नितिन मेनन ने इसके बाद रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू की अपील पर आउट दिया, लेकिन जडेजा ने रिव्यू लिया और फैसला बदल गया।

Advertisment

वहीं मेनन ने एक और गलती की जब उन्होंने श्रीकर भरत को आउट नहीं दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और भरत को आउट करार दिया गया। नितिन मेनन के इस तरह के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और लंच के बाद पूरी टीम 109 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू मैथ्यू कुह्नमैन ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन को 3 विकेट मिले। टॉम मर्फी को 1 विकेट मिला।

ट्विटर पर आई फैन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
General News India Cricket News Australia Test cricket Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023