गौतम गंभीर अपने जमाने के एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। इसके अलावा उनका इंडियन टी-20 लीग करियर भी शानदार रहा। उनकी अगुवाई में कोलकाता ने दो बार 2012 और 2014 में इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीता। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वह अब कमेंटेटर वह लखनऊ टीम के कोच की भूमिका में नजर आते हैं।
बहरहाल, वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लेकर विवादित बयान दिया है। गंभीर का मानना है कि एबी डिविलियर्स केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए खेले।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि एबी डिविलियर्स के पास इंडियन टी-20 लीग में केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड थे। चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे स्टेडियम में कोई भी बल्लेबाज इस तरह से रन बना सकता है। बैंगलोर की पिच पर काफी रन बनते हैं, क्योंकि इस मैदान में बल्लेबाज काफी रन बनाते हैं।
बता दें कि गौतम गंभीर ने इंडियन टी-20 लीग में कई फ्रेचाइजी के लिए 154 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 31.24 की औसत से 4217 रन बनाए। इसमें 36 अर्धशक शामिल है। वहीं दूसरी ओर एबी डिविलियर्स ने कई फ्रेंचाइजी के लिए 184 मैच खेले, जिसमें 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इस दौरान डिविलियर्स ने 40 अर्धशतक और तीन शतक लगाए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में गौतम गंभीर और एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन की तुलना करें तो गंभीर ने 30.02 की औसत सिर्फ 302 रन बनाए। वहीं इसकी तुलना में एबी डिविलियर्स ने 61 मैचों में 43.56 की औसत से 1960 रन बनाए।
आपको बता दें कि 2021 में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। इस कारण से वह इंडियन टी-20 लीग के पिछले संस्करण में बैंगलोर के लिए नहीं खेले। वहीं गंभीर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गंभीर को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
I am not a big ABD Fan But This is not done!
— Hustler (@KrAk0451) March 4, 2023
GG At Chinnaswamy🙏 pic.twitter.com/5pLUj66UxW
ye Gambhir bhai ne kya soch kar bola humne jab bi AB ko dekha khelte huay uski team jeeti he hai
— Waleed Rauf (@WaleedRauf20) March 4, 2023
personal record jiske hote hain uska carrier strike rate 125 se km hota hwi jaise ki gambhir ka
— Manohar Bhardwaj (@ManoharBhardw20) March 4, 2023
Gambhir ke baat hum log seriously nehi lete. Wo news me rahne ke liye famous person ko leke kuch bolta rahta hai. Kabhi kohli kabhi ABD.Indiawalo zada usse seiously nhi lete.
— Nirmallya bhunia (@BhuniaNirmallya) March 4, 2023
How jealous he is with virat and co
— Take My Note (@Cricpoints1) March 4, 2023
But not everybody would have 50+ avg in test and odis @GautamGambhir
😂
@GautamGambhir ke bate pure word me koi serious nahi leta wo fame me rehne ke liye kuch bhi hugh deta gambhir ki layki nahi he ABD ko bolneki
— Anuj ghase (@GhaseAnuj) March 4, 2023
Bhadwo ki baat per hmm agree nhi karte
— Kunal singh TM (@imkunalkohli) March 4, 2023
Yeh kya time to time chutiyajata h kya
— Sumit (@guy_witha_beard) March 4, 2023
Kya karu iss gambhir ka🙃🙃🙃
— Aryan Singh (@Aryans81) March 4, 2023
Ye baat KL rahul ke liye bole 🧐🧐🧐 . Ohhh wait wo toh captain hai khud ki team ka 🤓.
— Monk Girl (@TomThecaty) March 4, 2023