"क्या माल है यार" मिल गई पहली वायरल गर्ल, इस हॉट लड़की को देख कैमरामैन की हो रही तारीफ

लड़की की तस्वीर देखते ही फैंस का कहना है कि कैमरामेन हर बार की तरह फॉर्म में आ गया है और अब वह हसीनाओं को ढूंढ- ढूंढ कर निकालेगा। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
कैमरामैन ipl वायरल गर्ल

इंडियन टी-20 लीग का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी कर लिए आमंत्रित किया। चेन्नई ने भी इसका फायदा बखूबी उठाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम भी चेन्नई को जवाब दे रही है और खबर लिखे जानें तक 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं।

Advertisment

इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली और अपना दम दिखाया की वह इस बार धोनी के लिए ट्रॉफी जीतने आए हैं। वहीं, 1,00,000 फैंस ने भी धोनी को पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते और छक्के मारते देखा। हालांकि, इन सब चीजों से भी हटकर एक चीज ऐसी हुई जिसका सबको शायद इंतजार ही था।

फैंस इंतेजार कर रहे थे कि आखिर कब कैमरामेन खूबसूरत लड़कियों को टीवी स्क्रीन पर दिखाएगा और ऐसा ही कुछ हमने पहले ही मैच में देख लिया।

आइए जानें क्या है मामला?

दरअसल, कैमरामैन ने आज के मैच में चीयरलीडर की तरफ फोकस रखा और उसकी खूबसूरती देख फैंस पिघल गए। आइए देखें उस हसीना की तस्वीर ...

Advertisment

इस तस्वीर को देखते ही फैंस इस चीयर लीडर के दीवाने हो गए हैं और इसके साथ ही वह इसकी इंस्टाग्राम आइडी भी ढूँढने में लग गए हैं। फैंस का कहना है कि कैमरामेन हर बार की तरह फॉर्म में आ गया है और अब वह हसीनाओं को ढूंढ- ढूंढ कर निकालेगा।

आइए देखें फैंस ने इस खूबसूरत लड़की को लेकर कैसा रिएक्शन दिया

Gujarat INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Chennai