in

“क्या माल है यार” मिल गई पहली वायरल गर्ल, इस हॉट लड़की को देख कैमरामैन की हो रही तारीफ

कैमरामैन ने आज के मैच में चीयरलीडर की तरफ फोकस रखा और उसकी खूबसूरती देख फैंस पिघल गए।

कैमरामैन ipl वायरल गर्ल

इंडियन टी-20 लीग का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी कर लिए आमंत्रित किया। चेन्नई ने भी इसका फायदा बखूबी उठाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम भी चेन्नई को जवाब दे रही है और खबर लिखे जानें तक 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं।

इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेली और अपना दम दिखाया की वह इस बार धोनी के लिए ट्रॉफी जीतने आए हैं। वहीं, 1,00,000 फैंस ने भी धोनी को पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते और छक्के मारते देखा। हालांकि, इन सब चीजों से भी हटकर एक चीज ऐसी हुई जिसका सबको शायद इंतजार ही था।

फैंस इंतेजार कर रहे थे कि आखिर कब कैमरामेन खूबसूरत लड़कियों को टीवी स्क्रीन पर दिखाएगा और ऐसा ही कुछ हमने पहले ही मैच में देख लिया।

आइए जानें क्या है मामला?

दरअसल, कैमरामैन ने आज के मैच में चीयरलीडर की तरफ फोकस रखा और उसकी खूबसूरती देख फैंस पिघल गए। आइए देखें उस हसीना की तस्वीर …

इस तस्वीर को देखते ही फैंस इस चीयर लीडर के दीवाने हो गए हैं और इसके साथ ही वह इसकी इंस्टाग्राम आइडी भी ढूँढने में लग गए हैं। फैंस का कहना है कि कैमरामेन हर बार की तरह फॉर्म में आ गया है और अब वह हसीनाओं को ढूंढ- ढूंढ कर निकालेगा।

आइए देखें फैंस ने इस खूबसूरत लड़की को लेकर कैसा रिएक्शन दिया

 

MS Dhoni. (Image Source: BCCI/IPL)

“ये साला धोनी कभी बूढ़ा नहीं होगा” माही को मारता देख सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे यह मीम्स

चेन्नई गुजरात

“फिक्सिंग करके भी नहीं जीते” चेन्नई की हार पर फैंस का फूटा गुस्सा