भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महामुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर शुरु हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पिच का मिजाज देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
हालांकि 25वें ओवर में गिरे तीसरे विकेट के बाद दिनभर कोई और विकेट नहीं गिरा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी के चलते गेंदबाजों से नाराज रोहित शर्मा ने मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली देते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से निराश रोहित शर्मा ने मैदान पर दी गाली
फाइनल का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी निराशाजनक रहा। शुरुआती तीन विकेटों के अलावा, कोई भी चीज भारतीय टीम के पक्ष में नहीं गई। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे।
पहले दिन खेले गए मैच के दौरान सैकड़ा मारकर, हेड WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए, दिन का खेल खत्म होने तक हेड ने 156 गेंदों पर 146 रन बनाए। दूसरे छोर पर उनका साथ बखूबी निभा रहे स्मिथ 95 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इस बीच गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान अशांत दिखे, यहीं नहीं रोहित ने टीम साथियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए साथी खिलाड़ी को 'क्या कर रहे हो बहन******' बोलते नजर आए, उसी समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कमेंट्री के दौरान सौरव गांगुली ने कि गेंदबाजों की आलोचना
भारतीय गेंदबाजों को पहले दिन के दूसरे और तीसरे सेशन में की गई खराब गेंदबाजी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान सौरव गांगुली और दीप दासगुप्ता ने कमेंट्री पर कहा कि गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में आवश्यक स्पॉट को हिट नहीं कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की स्मिथ और हेड के खिलाफ कोई कारगर योजना नहीं नजर आई।
बता दें कि भारतीय गेंदबाज पहले दिन के खेल के आखिरी 61 ओवरों में कोई विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इस बीच गेंदबाजों से दूसरे दिन की शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद फैंस को रहेगी।
यहां देखिए वायरल वीडियो
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) June 7, 2023