Advertisment

काइल जैमिसन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हटने का फैसला किया

न्यूजीलैंड ऑलराउंडर काइल जैमिसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के उद्देश्य से टी-20 सीरीज से हटने का फैसला किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kyle Jamieson (Source: Twitter)

Kyle Jamieson (Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमिसन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए लिया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर को खेला जाना है, जबकि टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगा। वहीं नियमित कप्तान केन विलियमसन भी पहले ही टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

Advertisment

जैमिसन को आराम दिया गया

हाल में यूएई और ओमान में हुए टी-20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके 72 घंटे के अंदर कीवी टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रहा है। टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए जैमिसन को आराम दिया जा रहा है।

गैरी स्टीड ने कहा कि हमने केन और काइल के साथ बातचीत करके फैसला किया कि वे इस टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे दोनों अपना पूरा ध्यान टेस्ट मैचों के लिए देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट मैचों में अन्य खिलाड़ी भी खेलेंगे, जो पूरी सीरीज में शामिल नहीं होंगे।

Advertisment

पांच दिन में तीन शहर का यात्रा करना कठिन

उन्होंने कहा टीम अगले पांच दिनों में तीन अलग-अलग शहरों की यात्रा करेगी। पांच दिन में तीन शहरों की यात्रा करना कठिन और व्यस्त कार्यक्रम हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगले दो टी-20 मैच 19 नवंबर और 21 नवंबर को खेले जायेंगे।

कोच स्टीड ने यह भी स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड टीम के पास अब 13 सदस्यीय टीम है और पूरी टीम को सीरीज के दौरान खेलने के लिए कम से कम एक मैच मिलेगा। इससे साफ है कि लॉकी फर्ग्युसन निश्चित रूप से टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे। गैरी स्टीड ने आगे कहा कि आप निश्चित रूप से देखेंगे कि पूरी टीम को यहां मैच का समय मिलेगा। विशेष रूप से आने वाले टेस्ट मैचों के लिए जरूरी है कि हम खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन करें, जो हमारी प्राथमिकता है।

Cricket News India General News New Zealand India vs New Zealand 2023 Kyle Jamieson T20-2021