वेस्टइंडीज की टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह दो मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, कैरेबियाई पारी के दौरान काइल मेयर्स ने अपने एक शॉट से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कवर के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाया। उनके इस शॉट को देखकर फैन्स खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की। वहीं क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने भी काइल मेयर्स के इस अद्भुत शॉट को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'वाह! मेयर्स का अतुल्य सिक्स, ओवर कवर!'।
यहां देखिए वीडियो
WOW!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 5, 2022
Incredible six from Mayers - over cover! #AUSvWI pic.twitter.com/xBEaPYgFzN
हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने कही ये बातें
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 53 बटोरे। मेयर्स ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। लेकिन कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का लक्ष्य रख सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान एरोन फिंच ने टीम को मुश्किल से निकाला और 53 गेंदों में 58 रन बनाकर जीत दिलाई। कंगारू टीम ने 3 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली।
कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने हार के बाद कहा कि टीम के पास मैच जीतने का पूरा मौका था। हमने महत्वपूर्ण मौकों को नहीं भुनाया। हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे। साथी खिलाड़ी दो रात पहले विमान से आए। हमारे पास यहां खेलने के लिए विश्व कप क्वालीफायर भी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेयर्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं, डेब्यू पर कारिया और जोसेफ ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हो सकता है कि अगर हमने आखिरी ओवर में कैच लिया होता, तो हम जीत सकते थे, लेकिन हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।