विराट कोहली इस वक्त दिल्ली में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त हैं। कोहली ने अपने होमग्राउंड पर अच्छी बल्लेबाजी की और 44 रनों की पारी खेली। हालांकि, फैन्स उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एक विवादास्पद आउट के बाद विराट बड़ी पारी नहीं खेल सके।
भारतीय पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू करार दिया गया। कोहली मैदानी अंपायर नितिन मेनन के इस फैसले के खिलाफ गए और डीआरएस लिया। रिप्ले में दिखा कि गेंद का संपर्क बल्ले और पैड से एक ही समय पर हुआ। हालांकि, कई एंगल से देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया।
इस तरह आउट दिए जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ-साथ फैन्स भी हैरान रह गए। कोहली भी गुस्से में नजर आए। ड्रेसिंग रूम में रिप्ले चेक करने के दौरान कोहली चौंकने वाले एक्सप्रेशन देते नजर आए। वहीं अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी के हाथ में फूड पैकेट देखकर फनी एक्सप्रेशन दे रहे हैं।
वीडियो को देखकर फैन्स दावा कर रहे हैं कि यह उनका फेवरेट फूड छोले भटूरे हो सकते हैं। कोहली को यह कहते देखा गया है कि उन्हें राम के छोले भटूरे काफी पसंद है। ऐसा माना जा रहा कि उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद उनके मूड को ठीक करने के लिए व्यक्ति द्वारा वह फूड पैकेट लगाया गया हो।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
— Cricket Kosh (@CricketKosh) February 18, 2023
Lagta hai Ram ke chole chature aa gaye 😂
— Prakhar Patwardhan 🇮🇳🇮🇳 (@Pprakhar27) February 18, 2023
Lagta hai Nitin Menon ka time aa gaya hai
— Abhishek (@abhishekr2502) February 18, 2023
Yeh dekh ke mera jee khush ho gaya.
— Tentin Quarentino (@BrownGunday) February 18, 2023
Aur bhookh bhi lagg gayi.
Controversial Dismissal gya bhaad me... Chiku bhaiya to Ram ke Chole Kulche khaenge lunch me 😋😂
— Ansh Tiwari (@shuttupansh) February 18, 2023
Ram ke chhole bhature aagye
— Mayank (@ImMayankB) February 18, 2023
True Delhi boy😭🤣🤣
— Ravindra (@Thatguyravin) February 18, 2023
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले दिन वह 263 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किए। दूसरे दिन का स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और भारत पर उसकी कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है।